Audi Cars Sales In 2022: जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने जनवरी-जून 2022 की अवधि में 1765 कारों की बिक्री की है. ऑडी इंडिया ने पिछले साल इसी अवधि के 1181 इकाइयों की बिक्री की थी. इस तरह से देखें तो ऑडी इंडिया ने बीते साल की इसी अवधि की तुलना में 49% की मजबूत वृद्धि दर्ज की है. इस दौरान ऑडी ई-ट्रॉन रेंज, ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4, ऑडी ए6 और एस/आरएस मॉडलों की लगातार मांग रही है, जिसके कारण कंपनी बिक्री के यह आंकड़े हासिल कर पाई है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “2022 के पहले छह महीनों में 49% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई. इलेक्ट्रिक वाहनों- ऑडी ई-ट्रॉन 50 और 55, ऑडी ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक और ऑडी ई-ट्रॉन जीटी रेंज की इसमें अहम भूमिका रही है." उन्होंने कहा, "ऑडी क्यू5, ऑडी क्यू7, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 सहित पेट्रोल-संचालित रेंज भी अच्‍छा प्रदर्शन कर रही है."


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ढिल्लन ने कहा, "इस साल एस/आरएस मॉडल के काफी ऑर्डर आए हैं. अब हम 12 जुलाई 2022 को भारत में अपनी प्रमुख सेडान ऑडी ए8 एल लॉन्च करने के लिए तैयार हैं." बता दें कि भारत में ऑडी ने हाल ही में 15 साल पूरे किए हैं. इसका जश्न मनाने के लिए कंपनी ने 01 जून 2022 से इस साल बेची जाने वाली सभी कारों के लिए असीमित माइलेज के साथ पांच साल के लिए वारंटी कवरेज की शुरुआत की है. इसके अलावा, कंपनी ने ऑडी क्लब रिवार्ड्स भी शुरू किया, जिसके तहत सभी मौजूदा मालिक (ऑडी अप्रूव्‍ड: प्लस मालिकों सहित) और ऑडी इंडिया को विशेष लाभ का मौका मिलता है.


ऑडी इंडिया ने भारत में अपने पूर्व स्वामित्व वाली कार व्यवसाय ऑडी अप्रूव्‍ड: प्लस का विस्तार भी किया है. ऑडी इंडिया के अनुसार, वर्तमान में देश के सभी प्रमुख केंद्रों में 16 ऑडी अप्रूव्‍ड: प्लस शोरूम के साथ परिचालन कर रही ऑडी इंडिया अपना विस्तार कर रही है और 2022 के अंत तक इसकी 20 प्रि-ओन्‍ड कार फैसिलिटीज होंगी.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर