Bajaj Auto's June Quarter Profit: घरेलू वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) का चालू वित्त वर्ष (FY2023-24) की पहली तिमाही (जून में समाप्त) का एकल शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत बढ़कर 1,665 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ओर से अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की जानकारी दी गई है. बताया कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 1,173 करोड़ रुपये रहा था, जो चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 1,665 करोड़ रुपये हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संबंधित तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 29 प्रतिशत बढ़कर 10,310 करोड़ रुपये हो गई जबकि साल भर पहले यह 8,005 करोड़ रुपये थी. इस अवधि में बजाज ऑटो की कुल वाहन बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी है, जो 10,27,407 यूनिट्स पर पहुंच गई है. पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 9,33,646 यूनिट्स का था.


समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने कुल 8,89,330 दोपहिया वाहनों की बिक्री की, जो एक साल पहले के 8,47,158 यूनिट्स की तुलना में 5 प्रतिशत अधिक है. वहीं, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 1,38,077 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के 86,488 यूनिट्स की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है.


कंपनी की घरेलू बिक्री 82 प्रतिशत वृद्धि के साथ 6,41,556 यूनिट्स रही लेकिन निर्यात आंकड़ा 34 प्रतिशत गिरकर 3,85,851 यूनिट्स रहा. बजाज ऑटो ने कहा कि विदेशी बाजारों में मौजूद चुनौतियों के बावजूद मोटरसाइकिल की बिक्री में दहाई अंक की वृद्धि दर्ज की गई.


(भाषा)


यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स