Pulsar 125 Carbon Fibre edition: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) के लिए पल्सर बाइक काफी सक्सेसफुल रही है. कंपनी के पास 125 सीसी से लेकर 250 सीसी तक के कई ऑप्शन में पल्सर मौजूद है. अब कंपनी ने पल्सर का एक नया विकल्प जोड़ा है. बजाज ऑटो ने देश में पल्सर 125 का नया कार्बन फाइबर एडिशन (Pulsar 125 Carbon Fibre edition) लॉन्च किया है. इस बाइक की सबसे बड़ी खासियत इसका लुक है. आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नया कार्बन फाइबर एडिशन दो वर्जन- सिंगल-सीट और स्प्लिट में लाया गया है. इसे दो कलर ऑप्शन ब्लू और रेड में पेश किया गया है. बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर सिंगल-सीट एडिशन की कीमत 89,254 रुपये है, जबकि स्प्लिट-सीट एडिशन की कीमत 91,642 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.


ऐसा है बाइक का लुक
कंपनी ने दोनों कलर ऑप्शन के साथ ब्लैक कलर का बेस पेंट का इस्तेमाल किया है. हेडलाइट काउल, फ्यूल टैंक, इंजन काउल, रियर पैनल और अलॉय व्हील स्ट्राइप्स पर ग्राफिक्स दिए गए हैं. कंपनी ने फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स जोड़े हैं. इसमें आकर्षक 3D लोगो, नियॉन हेडलाइट्स, और काले अलॉय व्हील शामिल हैं. 


इंजन और पावर
नई बजाज पल्सर 125 सिंगल पॉड हेडलैंप यूनिट के साथ ट्विन डे-टाइम रनिंग लाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट के साथ आती है. मोटरसाइकिल में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 8,500rpm पर 11.64bhp की पावर और 6,500rpm पर 10.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक के फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है. पल्सर 125 का ग्राउंड क्लीयरेंस 165mm और कर्ब वेट 142kg है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर