Mahindra scorpio classic 9 Seater: भारतीय बाजार में सेवन सीटर कारों के डिमांड काफी ज्यादा है. इन कारों का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपकी बड़ी से बड़ी फैमिली फिट हो जाती है, साथ ही आप कमर्शियल यूज़ के लिए भी इन्हें खरीद सकते हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि आप सेवन सीटर कार की कीमत में 9 सीटर कार खरीद सकते हैं, तो कैसा रहेगा? भारतीय बाजार में एक ऐसी 9 सीटर गाड़ी मौजूद है जो किफायती दाम में तो आती ही है, साथ ही इसका लुक आपको दबंग फील देने वाला है. हम जिस कार की बात कर रहे हैं वह Mahindra Scorpio Classic है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे सस्ती 9 सीटर
महिंद्रा स्कार्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) को सबसे सस्ती 9 सीटर कार कहा जाता है. महिंद्रा ने अपनी स्कार्पिओ को साल 2022 में अपडेट करते हुए स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से रीलॉन्च किया था. यह कार सिर्फ दो वेरिएंट S और S11 में आती है. इसके बेस वेरिएंट S की कीमत 12.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. इस वेरिएंट में आपको 7 और 9 सीटर की सुविधा दी गई है. 


इस कार में 2+3+4 का सीटिंग लेआउट दिया गया है. पहली रॉ में ड्राइवर और को-पैंसजर, सेकेंड रॉ में तीन पैसेंजर और थर्ड रॉ में 4 पैसेंजर बैठ सकते हैं. आखिरी रॉ में बेंच सीटे दी गई हैं, जिनपर दो-दो लोग बैठ सकते हैं. खास बात है कि इसे आप कमर्शियल यूज के लिए भी खरीद सकते हैं. स्कॉर्पियो क्लासिक पांच रंगों में बेची जाती है. इसमें गैलेक्सी ग्रे, रेड रेज, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और नेपोली ब्लैक शामिल है. 


बेस वेरिएंट के फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 132PS की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाता है. इसमें एलईडी टेल लैम्प्स, दूसरी पंक्ति एसी वेंट, हाइड्रोलिक असिस्टेड बोनट, बोनट स्कूप, डुअल एयरबैग, माइक्रो हाइब्रिड टेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी जल्द ही मिड-स्पेक S5 ट्रिम पेश कर सकती है. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे