Top Mileage Bikes Under 65000 Rupees: देश में बढ़े हुए पेट्रोल के दाम से परेशान लोगों के लिए ऐसे वाहन राहत भरे होंगे, जो ज्यादा माइलेज देते हैं. इससे उनके वाहन चलाने की लागत का खर्च कम हो जाएगा. इसीलिए, अगर आप कोई ऐसी मोटरसाइकिल खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, जो सस्ती हो और जिसका माइलेज भी शानदार हो, तो आज आप इस लेख में ऐसी ही कुछ मोटरसाइकिलों के बारे में जानेंगे. दरअसल, आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी कीमत 65 हजार रुपये से भी कम है लेकिन इनका माइलेज 100km प्रति लीटर तक का हो सकता है.


TVS Sport


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में TVS Sport की एक्स शोरूम कीमत 60 हजार रुपये से शुरू है और 66 हजार रुपये तक जाती है. यह टीवीएस की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. इसकी मैंटेनेंस कॉस्ट भी कम आती है. इस बाइक में 109cc का इंजन मिलता है, जो 8.18bhp मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकता है. टीवीएस की वेबसाइट पर लिस्टेड कुछ रिव्यूज में कहा गया है कि यह बाइक 110 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है.


Hero HF DELUXE


हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF DELUXE की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 56,070 रुपये से शुरू होती है और 63,790 रुपये तक जाती है. इसमें 97.2cc का इंजन मिलता है, जो 5.9kw की पावर और 8.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी की वेबसाइट पर एक ग्राहक के हवाले से लिखा गया है कि यह बाइक 100 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है.


Bajaj Platina 100


Bajaj Platina 100 की कीमत 61 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसमें 102 cc का 4 स्ट्रोक, DTS-i, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 5.8 kW मैक्सिमम पावर और 8.3 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph की है. यह बाइक 70KM से ज्यादा का माइलेज देती है.


Bajaj CT110X


Bajaj CT110X की कीमत 65 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इसमें 115.45cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 8.6 PS मैक्सिमम पावर और 9.81 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक भी 70 km से ज्यादा का माइलेज देती है.


यह भी पढ़ें- अंदर से ऐसी होगी नई Mahindra Scorpio N, देखकर दिल कहेगा- 'आये हाये, इतनी सुंदर!'
यह भी पढ़ें- Toyota Fortuner और Tata Safari से भी बड़ी होगी Mahindra Scorpio N? जानें महिंद्रा ने इसे क्यों कहा- "Big Daddy of SUVs"



लाइव टीवी