Car Sales In May 2023: मई महीने में मारुति सुजुकी बलेनो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. दूसरे पायदान पर मारुति स्विफ्ट और तीसरे पर वैगनआर रही है. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में हैचबैक और एसयूवी के अलावा 7 सीटर कारें भी शामिल हैं. बीते लंबे समय से मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) बेस्ट सेलिंग बनी हुई है. हालांकि मई महीने में एक सस्ती 7 सीटर कार ने अर्टिगा को पछाड़ दिया और बेस्ट सेलिंग बन गई. इस कार की कीमत 5.5 लाख रुपये से भी कम हैं. यहां देखें सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार:


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मई महीने में मारुति सुजुकी ईको (Maruti Eeco) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर कार (Best Selling 7 Seater) रही है. इसकी बीते महीने 12,800 यूनिट्स बिकी हैं. ओवरऑल कार बिक्री में यह 7वें पायदान पर रही है. जबकि दूसरी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर कार मारुति अर्टिगा रही है. इसकी मई महीने में 10,500 यूनिट्स बिकी हैं. बता दें कि मारुति ईको की कीमत 5.27 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें 6 और 7 सीटर के ऑप्शन मिलते हैं. 


Maruti Eeco का इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी ईको में 1.2 लीटर के-सीरीज़ डुअल जेट, डुअल VVT इंजन लगा है, यह 80.76 पीएस पावर और 104.4 एनएम पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. नया पावरट्रेन पिछले मॉडल की तुलना में 10% अधिक पावर उत्पन्न करता है. इसके साथ CNG विकल्प भी उपलब्ध है. CNG के साथ इंजन 71.65 पीएस पावर और 95 एनएम टॉर्क उत्पन्न करता है. इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स होती है.


यह टूर वेरिएंट में पेट्रोल और CNG दोनों में 20.20kmpl (ARAI प्रमाणित) और 27.05km/kg का माइलेज होता है. पैसेंजर वेरिएंट में पेट्रोल और CNG दोनों में 19.71kmpl और 26.78km/kg का कम्पाउंड माइलेज होता है. इसकी कीमत 5.21 लाख रुपये से शुरू होती है.


मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारें 
मारुति सुजुकी बलेनो - 18,700 यूनिट्स
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,300 यूनिट्स
मारुति सुजुकी वैगनआर - 16,300 यूनिट्स
हुंडई क्रेटा - 14,449 यूनिट्स
टाटा नेक्सन - 14,423 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ब्रेज़ा - 13,398 यूनिट्स
मारुति सुजुकी ईको - 12,800 यूनिट्स
मारुति सुजुकी डिजायर - 11,300 यूनिट्स
टाटा पंच - 11,100 यूनिट्स
मारुति सुजुकी एर्टिगा - 10,500  यूनिट्स