Maruti Ertiga vs Kia Carens: मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Ertiga) इस समय भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है. इसे ग्राहक किफायती दाम और सीएनजी के साथ मिलन वाले बेहतरीन माइलेज के लिए पसंद करते हैं. यहां तक कि यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कारों में से एक है. हालांकि अर्टिगा को Kia Carens एमपीवी से कड़ी टक्कर मिल रही है. फरवरी 2023 में किआ कैरेंस की बिक्री मारुति अर्टिगा से जरा कम रह गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते महीने मारुति अर्टिगा की 6,472 यूनिट्स बिकी हैं. जबकि Carens की 6,248 यूनिट्स बिकी हैं. इस तरह दोनों कारों की बिक्री में सिर्फ 224 यूनिट्स का अंतर रह गया है. Carens अपने लॉन्च के बाद से लगातार अच्छी बिक्री कर रही है और महंगी होने के बावजूद Ertiga के बाद आम तौर पर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है. जहां अर्टिगा की कीमत 8.35 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं Carens की कीमत 10.20 लाख रुपये से शुरू होती है.


तीन इंजन ऑप्शन
कैरेंस तीन इंजन ऑप्शन ऑफर करती है- 1.5 लीटर पेट्रोल (115bhp पावर), 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल (140bhp पावर), और 1.5 लीटर डीजल (115bhp पावर). इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ, 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प भी हैं. Carens (पेट्रोल) 16.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जबकि Carens (डीजल) 21.5 किमी/लीटर का माइलेज देती है. 


ये है सबसे बड़ी कमी
हालांकि इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन नहीं दिया गया है, जो अर्टिगा के साथ उपलब्ध है. Ertiga का 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन CNG किट विकल्प के साथ आता है, जो 26 kmpl तक का माइलेज प्रदान करता है. यानी माइलेज के मामले में अर्टिगा कैंरेंस से कहीं आगे है. कुल मिलाकर Kia Carens उन लोगों के लिए एक आकर्षक विकल्प प्रदान करती है जो सीएनजी की जगह पेट्रोल या डीजल वाली MPV तलाश कर रहे हैं. 


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे