कई Maruti कारों को धूल चटाने वाली इस सस्ती 7 सीटर में हैं ये धांसू फीचर, अब इसे ही खरीद रहे लोग!
Maruti Suzuki Ertiga: अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. इंजन 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है.
Maruti Ertiga: अगर आपसे पूछा जाए कि मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कौन सी होगी, तो आपके मन में ऑल्टो, वैगनआर या स्विफ्ट जैसी गाड़ियों का नाम आएगा. लेकिन, दिसंबर 2022 के महीने में बलेनो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसके बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जो एक 7 सीटर एमपीवी है. इसने बिक्री के मामले में दिसंबर 2022 में ऑल्टो, वैगनआर और स्विफ्ट जैसी कई कारों को पछाड़ दिया. दिसंबर 2022 में इसकी कुल 12,273 यूनिट बिकी हैं, यह दिसंबर 2021 में बिकी 11,840 यूनिट के मुकाबले 4 प्रतिशत ज्यादा है. एमपीवी की कीमत 8.41 लाख रुपये से शुरू होकर 12.79 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा का इंजन
अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी मिलती है. इंजन 103 पीएस पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है. हालांकि, सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ही मिलता है. सीएनजी पर इंजन 88 पीएस पावर और 121.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स
इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स, ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, ड्यूल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज भी मिलते हैं. इसके टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) भी मिल जाते हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं