Best Selling Car In March 2023: बीते मार्च महीने में सबसे ज्यादा बिकी 10 कारों में से 7 गाड़ियां मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की रही हैं. मार्च में मारुति की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट (Maruti Swift) ने बलेनो, ऑल्टो और वैगनआर जैसे मॉडल्स को भी पछाड़ दिया. मार्च में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. मारुति स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) की मार्च 2023 में 17,559 यूनिट्स बिकी हैं. वहीं, दूसरे पायदान पर रही वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) की 17305 यूनिट्स बिकीं. इसके बाद तीसरे नंबर पर ब्रेजा और चौथे नंबर पर बलेनो रही, जिनकी क्रमश: 16,227 यूनिट्स और 16,168 यूनिट्स बिकी हैं. ऑल्टो तो टॉप-10 कारों में भी शामिल नहीं हो पाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्च में बिकी टॉप 10 कारों की लिस्ट
मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 17,559 यूनिट
मारुति सुजुकी वैगनआर - 17,305 यूनिट
मारुति सुजुकी ब्रेजा - 16,227 यूनिट
मारुति सुजुकी बलेनो - 16,168 यूनिट
टाटा नेक्सॉन - 14,769 यूनिट
हुंडई क्रेटा - 14,026 यूनिट
मारुति सुजुकी डिजायर - 13,394 यूनिट
मारुति सुजुकी ईको - 11,995 यूनिट
टाटा पंच - 10,894 यूनिट
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा - 10,045 यूनिट


टॉप सेलिंग मारुति स्विफ्ट के बारे में
इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू है, जो 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन है, पेट्रोल पर 90पीएस/113एनएम और सीएनजी पर 77.5पीएस/98.5एनएम जनरेट करता है. बेहतर माइलेज के लिए इसमें आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन है. पेट्रोल पर यह 23.76 किलोमीटर प्रति लीटर तक का जबकि सीएनजी पर 30.90 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज दे सकती है. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|