Best Selling Sub Compact SUV: अगर आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. फैमिली के इस्तेमाल के लिए ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी लेने की सोचते हैं. लेकिन नई गाड़ी खरीदने से पहले आपको मार्केट के कॉप्टीशन के बारे में पता होना चाहिए. आज हम आपको भारत में बिकने वाली सभी कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों के नाम, पिछले महीने हुए इनकी बिक्री और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Hyundai Creta ने किया सबको पीछे


आपको बता दें कि Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) ने बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी के खिताब पर कब्जा करते हुए Kia Seltos (किया सेल्टॉस), MG Astor (एमजी एस्टर) और Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक) कई गाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है और बिक्री के मामले में शुमार है.


ये रहीं टॉप-5 बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV


Hyundai Creta (ह्यूंदै क्रेटा) के बाद पिछले महीने Kia Seltos (किया सेल्टॉस) सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी रही. इस गाड़ी को 8000 से ज्यादा लोगों ने खरीदा. इसी तरह बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर Skoda Kushaq (स्कोडा कुशक), चौथे पर VW Taigun और पांचवे पर MG Astor रही.


यहां देखें पूरी लिस्ट


रैंक

कॉम्पैक्ट SUV

कितने यूनिट्स बिकी

बेस प्राइस

टॉप एंड वेरिएंट की कीमत

1.

Hyundai Creta

12,625

10.44 लाख

18-18 लाख

2.

Kia Seltos

8,541

10.49 लाख

16.99 लाख

3.

Skoda Kushaq

2,064

11.29 लाख

18.79 लाख

4.

VW Taigun

1,408

11.39 लाख

18.59 लाख

5.

MG Astor

1,362

10.21 लाख

-

6.

Nissan Kicks

84

9.49 लाख

-

7.

Maruti Suzuki S-Cross

-

8.95 लाख

12.92 लाख


(नोट- सभी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमतें हैं.)


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर