Best Selling Mid Size SUV: देश में SUV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ग्राहक न सिर्फ सब कॉन्पैक्ट एसयूवी (Sub-Compact SUV) को जमकर खरीद रहे हैं, बल्कि मिडसाइज एसयूवी भी धमाकेदार बिक्री दर्ज कर रही हैं. दिसंबर 2022 की बात करें तो इस सेगमेंट में टोटल बिक्री 19,954 यूनिट की रही है, जोकि दिसंबर 2021 की 12,684 यूनिट के मुकाबले 57 फीसदी ऊपर है. सेगमेंट में महिंद्रा (Mahindra) से लेकर टाटा मोटर्स (Tata Motors) और एमजी (MG) के बीच कड़ी टक्कर रहती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भले ही कार बिक्री के मामले में मारुति सुज़ुकी और हुंडई (Hyundai) के बाद तीसरे पायदान पर आती हो, लेकिन मिड साइज एसयूवी की बिक्री की जब बात आती है तो वह महिंद्रा से मात खा जाती है. इस सेगमेंट में महिंद्रा के पास स्कॉर्पियो (Mahindra Scopio) और एक्सयूवी700 (XUV700) जैसी गाड़ियां हैं, वहीं टाटा मोटर्स भी हैरियर (Tata Harrier) और सफारी (Tata Safari) की बिक्री करती है. 


अगर दिसंबर 2022 की बिक्री की बात करें तो महिंद्रा स्कार्पियो की 7,003 यूनिट्स बिकी हैं, जो दिसंबर 2021 के मुकाबले 299 फ़ीसदी की ग्रोथ है. वहीं, दूसरे पायदान पर भी महिंद्रा की ही एक और गाड़ी XUV700 रही, जिसकी दिसंबर 2022 में 5,623 यूनिट बिकी हैं और इस गाड़ी ने भी 41 फ़ीसदी की ग्रोथ दर्ज की. 


टाटा मोटर्स की दोनों गाड़ियां बिक्री के मामले में महिंद्रा से नीचे रही है. टाटा हैरियर की दिसंबर 2022 में 2,128 यूनिट बिकी और इसकी बिक्री में करीब 4 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है. वहीं कंपनी की टाटा सफारी की सिर्फ 1,502 यूनिट दिसंबर 2022 में बिक पाईं और इसकी बिक्री में 1.4 फीसदी की मामूली ग्रोथ देखी गई है. 


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- अब किसी और की ज़रूरत नहीं