Share Market Close: शेयर बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक, 4 दिन बार हरे रंग के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़
Advertisement
trendingNow12521225

Share Market Close: शेयर बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक, 4 दिन बार हरे रंग के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़

  लगातार गिरने के बाद शेयर बाजार ने हरे रंग के साथ अपने कारोबार को खत्म किया, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे रंग के साथ बंद हुए.

Share Market Close: शेयर बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक, 4 दिन बार हरे रंग के साथ बंद हुआ बाजार, निवेशकों ने कमाए 6 लाख करोड़

Share  Market:  लगातार गिरने के बाद शेयर बाजार ने हरे रंग के साथ अपने कारोबार को खत्म किया, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे रंग के साथ बंद हुए. इसके साथ ही आज बाजार नें गिरावट का सिलसिला थम गया.  दिन में 1000 अंक तक चढ़ चुका सेंसेक्स 239 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ.  एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और एमएंडएम जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी के चलते मंगलवार को शेयर बाजार में तेजी लौटी.  

तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार  

मंगलवार. 19 नवंबर को शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से जारी गिरावट का सिलसिला थम गया.  बीएसई सेंसेक्स करीब 240 अंक या 0.31 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी करीब 65 अंक या 0.28 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए. घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी से भी सूचकांक को समर्थन मिला.  चार दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स 239.37 अंक या 0.31 प्रतिशत चढ़कर 77,578.38 अंक पर बंद हुआ.   दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,112.64 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 78,451.65 अंक पर पहुंच गया था.  

आज इन शेयरों में दिखी तेजी  

 पिछले सात कारोबारी सत्रों से गिरावट का सामना कर रहा एनएसई निफ्टी भी 64.70 अंक या 0.28 प्रतिशत बढ़कर 23,518.50 अंक पर बंद हुआ.  सेंसेक्स के शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, टाइटन, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और इंफोसिस में अच्छी तेजी देखने को मिली, जबकि  रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान हुआ. 

विदेशी निवेशकों में हलचल जारी  

 विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,403.40 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं  घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,330.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए.  

Trending news