Car Sales in April 2023: भारत में गाड़ी खरीदने वाले लोगों के लिए सस्ती एसयूवी के ढेर सारे ऑप्शन उपलब्ध हो गए हैं. मार्केट में 10 लाख रुपये के रेंज में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की मांग तेजी से बढ़ी है. इस सेगमेंट में कई मॉडल्स मौजूद हैं, लेकिन टाटा की सस्ती एसयूवी ने एक बार फिर अन्य कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी की एसयूवी के आगे मारुति ब्रेजा और टाटा पंच ही नहीं, हुंडई क्रेटा भी पीछे रह गई. चलिए देखते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारों (बेस्ट सेलिंग एसयूवी) की लिस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Best Selling SUV
टाटा नेक्सन मार्च महीने में दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि मारुति ब्रेजा पहले पर थी. इस बार नेक्सॉन ने बाजी पटलते हुए अप्रैल 2023 में नंबर वन का पायदान हासिल कर लिया है. अप्रैल महीने में, 15,002 यूनिट की बिक्री के साथ यह देश की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी बन गई है. एक साल पहले, यानी अप्रैल 2022 में, इसकी 13,671 कारों की बिक्री हुई थी. यानी सालाना आधार पर Nexon ने 11 फ़ीसदी से ज्यादा उछाल हासिल किया है.


अप्रैल 2023 में, हुंडई क्रेटा दूसरे स्थान पर रही और उसकी बिक्री 12.13% बढ़कर 14,186 यूनिट्स हो गई. एक साल पहले अप्रैल 2022 में इसकी 12,651 यूनिट्स बिकी थी. साथ ही, अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा तीसरे स्थान पर रही. इसकी बिक्री 0.61% बढ़कर 11,836 यूनिट्स हो गई, जो अप्रैल 2022 में 11,764 यूनिट्स थी.


Tata Nexon की कीमत और फीचर्स
नेक्सॉन की कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. Nexon प्रमुख रूप से 8 ट्रिम में उपलब्ध है: XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P). टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन उपलब्ध है, और यहां 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प हैं.


Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च