Best Selling SUV- Maruti Brezza: मारुति सुज़ुकी ब्रेजा लगातार दूसरे महीने भी सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. मार्च 2023 में मारुति ब्रेजा ने कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपना दबदबा कायम रखा और टाटा नेक्सन को लगातार दूसरे महीने पीछे छोड़ दिया. इसकी कुल 16,227 यूनिट्स की बिक्री हुई है जबकि मार्च 2022 में 12,439 यूनिट्स ही बिकी थीं. साल-दर-साल आधार पर ब्रेजा की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी को इसके लिए अच्छी बुकिंग्स मिल रही हैं और अब डिलिवरी भी रफ्तार पकड़ रही है. बीते साल जब से मारुति ने इसका ब्रेजा फेसलिफ्ट लॉन्च की थी, तभी से इसे ग्राहकों की ओर से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा नेक्सन की बिक्री बढ़ी लेकिन कोई फायदा नहीं!


इधर टाटा नेक्सन की मार्च 2023 में 14,769 यूनिट्स की बिक्री हुई , जो मार्च 2022 में हुई इसकी बिक्री से 3 प्रतिशत ज्यादा है. लेकिन, इसका नेक्सन को इस जरा सी बिक्री वृद्धि का कोई कोई फायद नहीं मिला क्योंकि मार्च में टॉप सेलिंग एसयूवी का खिलाब ब्रेजा ले गई. मारुति ब्रेज़ा पिछले दो महीनों से एसयूवी सेगमेंट पर राज कर रही है. 


मारुति ब्रेजा की कीमत


हालांकि, बीते कुछ समय में मारुति ब्रेजा काफी महंगी भी हुई है. अब इसकी कीमत 8.19 लाख रुपये से शुरू होती है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 14.04 लाख रुपये का है. यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं. पहले यह सिर्फ पेट्रोल पावरट्रेन में आती थी लेकिन अब इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी मिलने लगा है. यह 5-सीटर कार है.


मारुति ब्रेजा के इंजन ऑप्शन


इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आता है और इसी के साथ एलएक्सआई, वीएक्सआई और जेडएक्सआई ट्रिम में सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है. पेट्रोल पर इंजन 101पीएस/136 एनएम जबकि सीएनजी पर 88पीएस/121.5एनएम आउटपुट देता है. 


मारुति ब्रेजा के ट्रांसमिशन ऑप्शन


इसके सीएनजी वेरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है जबकि पेट्रोल वर्जन में इसके साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी आता है. पेट्रोल पर यह 20.15 किलोमीटर तक का जबकि सीएनजी पर 25.51 किलोमीटर तक का माइलेज दे सकती है. 


मारुति ब्रेजा में मिलने वाले फीचर्स
-- 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
-- चार स्पीकर
-- पडल शिफ्टर्स (ऑटोमेटिक वेरिएंट)
-- सनरूफ
-- एम्बिएंट लाइटिंग
-- वायरलेस फोन चार्जर
-- हेड्स-अप डिस्प्ले
-- 360 डिग्री कैमरा
-- छह एयरबैग्स
-- एबीएस के साथ ईबीडी
-- रियर पार्किंग सेंसर्स
-- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल
-- हिल होल्ड असिस्ट


कार जैसी दिखने वाली 3 पहियों की सुपर बाइक, Password से होती अनलॉक
10 लाख से सस्ती 10 धांसू SUV, कोई भी खरीद लो
महंगे पेट्रोल की झंझट खत्म! सबसे सस्ती CNG कारों की लिस्ट 
Challan से बचने की सबसे आसान Trick, बस फोन में डाउनलोड करना होगा छोटा-सा ऐप
Car में जले ये लाइट्स तो हो जाएं Alert! तुरंत करें यह काम, नहीं तो इंजन हो जाएगा खराब
फुल चार्ज में 315KM चलेगी सबसे सस्ती Electric Car, 5 साल में होगी 10 लाख की बचत
सिर्फ 6.33 में 7 सीटर कार, बड़ी से बड़ी फैमिली इसमें आसानी से हो जाएगी फिट
Car AC से जुड़ी ये सच्चाई 99% लोगों को नहीं पता! पैसे बचाने के चक्कर में कर रहे गलती
Mahindra की कारों में कमाल का फीचर, ड्राइविंग के दौरान आएगी नींद तो फट से जागा देगा
चलता-फिरता बंगला है ये 8 सीटर कार! कीमत बस 13 लाख, 58 पैसे/km का खर्च

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|