देश में पंच, क्रेटा और ब्रेजा का क्रेज, नेक्सन से गुस्साए लोग! देखें टॉप-7 SUV की लिस्ट
Best-Selling SUVs: भारतीय कार बाजार में SUV काफी पॉपुलर हो रही हैं. ग्राहक अब SUVs को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिससे SUV सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रहा है.
Best-Selling SUVs In India: भारतीय कार बाजार में SUV काफी पॉपुलर हो रही हैं. ग्राहक अब SUVs को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जिससे SUV सेगमेंट की बाजार हिस्सेदारी बढ़ रहा है. मई 2024 में टाटा पंच सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV रही है, इसके बाद हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा और अन्य रहीं. आइए, मई 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 SUV पर नजर डालते हैं.
1. टाटा पंच
टाटा पंच की 18,949 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसके साथ यह लिस्ट में टॉप पर रही. इसकी बिक्री में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 70% की वृद्धि हुई है. यह माइक्रो SUV किफायती दामों पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होकर 10.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
2. हुंडई क्रेटा
हुंडई क्रेटा की 14,662 यूनिट्स की मासिक बिक्री हुई है और मई 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर बिक्री में सिर्फ 1% की बढ़ोतरी हुई. मई 2023 में इसकी 14,449 यूनिट्स बिकी थीं.
3. मारुति ब्रेजा
मारुति ब्रेजा ने तीसरे स्थान पर रही. पिछले महीने इसकी 14,186 यूनिट्स बिकीं जबकि मई 2023 में 13,398 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, 6% की साल-दर-साल वृद्धि हुई है. मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
4. महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो (स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो-एन, दोनों) ने कुल 13,717 यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथा स्थान हासिल किया. मई 2023 में इसकी 9,318 यूनिट्स बिकी थीं. यानी, 47% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की गई.
5. मारुति फ्रॉन्क्स
मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड एसयूवी फ्रॉन्क्स की कुल 12,681 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह पांचवें स्थान पर रही. इस SUV ने 29% की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की. फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
6. टाटा नेक्सन
टाटा नेक्सन, कंपनी की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल है. सालाना आधार पर इसकी बिक्री 21% घटी है. बिक्री मई 2023 में 14,423 यूनिट्स थी, जो घटकर मई 2024 में 11,457 यूनिट्स रह गई.
7. महिंद्रा XUV 3XO
हाल ही में महिंद्रा ने XUV 3XO लॉन्च की, जो XUV300 का अपडेटेड वर्जन है. इसने ग्राहकों का अच्छा ध्यान खींचा है. 95% की साल-दर-साल वृद्धि के साथ, XUV 3XO की मई 2024 में 10,000 यूनिट्स बिकी हैं.