Kia Syros धमाकेदार डिजाइन में हुई अनवील, 3 जनवरी से ग्राहक कर पाएंगे बुकिंग
Advertisement
trendingNow12565357

Kia Syros धमाकेदार डिजाइन में हुई अनवील, 3 जनवरी से ग्राहक कर पाएंगे बुकिंग

Kia Syros Unveiled: बड़े व्हीलबेस और बॉक्सी डिजाइन के साथ ये एसयूवी सॉनेट से ऊपर और सेल्टॉस से नीचे के मॉडल की तरफ देखी जा रही है.

Kia Syros धमाकेदार डिजाइन में हुई अनवील, 3 जनवरी से ग्राहक कर पाएंगे बुकिंग

Kia Syros Unveiled: Kia ने आखिरकार भारत में अपनी मच अवेटेड कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Syros लॉन्च कर दी है, ये धाकड़ एसयूवी एक नए सेगमेंट की तरफ इशारा करती है. बड़े व्हीलबेस और बॉक्सी डिजाइन के साथ ये एसयूवी सॉनेट से ऊपर और सेल्टॉस से नीचे के मॉडल की तरफ देखी जा रही है. इसका डिजाइन वाकई में यूनीक है. भारत में इसकी बुकिंग 3 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी और 25 फरवरी 2025 से इसकी डिलीवरी ग्राहकों को मिलने लगेगी.  

नई साइरोस का लक्ष्य अपने लिए एक खास जगह बनाना और खरीदारों के लिए एक यूनीक डिजाइन लैंग्वेज की पेशकश करना है. आपको बता दें कि एसयूवी का प्राइज अनवील नहीं अनवील किया गया है. यह भारत में बिक्री के लिए पहले से मौजूद अन्य क्रॉसओवर एसयूवी से अलग है. साइरोस का लक्ष्य इस आकार के ब्रैकेट में एक बेहतरीन डिजाइन, फीचर-लोडेड एक्सपीरियंस, टेक -लोडेड परसनैलिटी, रीडिफाइन सेफ्टी और एक प्रीमियम अपील ऑफर करना है. 

कैसा है डिजाइन 

डिज़ाइन के लिहाज़ से, ये नई क्रॉसओवर एसयूवी, काफी स्टनिंग नजर आ रही है, हाई-सेट बोनट में मसल्स हैं, यह प्रभावशाली दिखता है. बड़े पैमाने पर एलईडी डीआरएल से घिरे हुए हॉरिजॉन्टल प्लेस्ड एलईडी हेडलाइट सेटअप भी इसमें ऑफर किया गया है जो इसे अपने सेगमेंट में मौजूद अन्य क्रॉसओवर एसयूवीज से काफी अलग बनाता है. निचली ग्रिल में ADAS के लिए एक रडार मॉड्यूल भी ऑफर किया गया है.

 

Trending news