इस देश में होती है नीली ट्रैफिक, 99 % लोगों को नहीं होगी इसकी जानकारी
Blue Traffic Light: आपने हरी, पीली और लाल रंग की ट्रैफिक लाइट जरूर देखी होगी लेकिन आप ये बात नहीं जानते होंगे कि एक ऐसा भी देश है जहां पर नीले रंग के ट्रैफिक लाइट इस्तेमाल होती है.
Blue Color traffic Light: आपने शायद ही कभी सुना होगा कि ट्रैफिक लाइट का रंग नीला भी होता है. ये बात किसी को भी हैरान कर सकती है लेकिन एक देश ऐसा है जहां पर आज भी नीली ट्रैफिक लाइटें होती हैं, और 99% लोगों को इसके बारे में नहीं पता होगा. यह बात काफी दिलचस्प है लेकिन क्या यह सच है. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
जापान में होती हैं नीली ट्रैफिक लाइटें
दरअसल, यह दावा जापान से जुड़ा हुआ है। जापान में कुछ ट्रैफिक लाइटें हरे रंग की बजाए एक तरह का नीला रंग दिखती हैं. लेकिन यह पूरी तरह से नीला नहीं होता, बल्कि हरे रंग का एक बहुत ही गहरा शेड होता है.
क्यों होती है जापान में नीली ट्रैफिक लाइट?
इसका कारण जापानी भाषा में रंगों को लेकर एक खास बात है. जापानी भाषा में नीले और हरे रंग दोनों के लिए एक ही शब्द "आओ" (Ao) का इस्तेमाल होता है. जब जापान में पहली बार ट्रैफिक लाइटें लगाई गईं, तो "आओ" शब्द का इस्तेमाल "जाओ" के संकेत के लिए किया गया था, भले ही लाइट हरे रंग की थी.
धीरे-धीरे, जापानी भाषा में हरे रंग के लिए एक अलग शब्द "मिडोरी" का इस्तेमाल होने लगा. लेकिन पुराने दस्तावेजों में और कई लोगों के मन में "आओ" शब्द ही हरे रंग के लिए जुड़ा रहा. इसीलिए, जब जापान में ट्रैफिक लाइटों को मानकीकृत करने की बात आई, तो एक समझौता किया गया. हरे रंग की जगह एक ऐसा रंग चुना गया जो हरे और नीले के बीच का हो. यह रंग हरा ही है, लेकिन थोड़ा गहरा, जिसकी वजह से यह नीला दिखाई देता है.