BMW G 310 RR Vs TVS Apache RR 310: दोनों में क्या है अंतर? जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
BMW G 310 RR: BMW G 310 RR की कीमत 2.85 लाख रुपये है जबकि TVS Apache RR 310 की कीमत 2.65 लाख रुपये है.
BMW G 310 RR Vs TVS Apache RR 310: BMW और TVS की साझेदारी के तहत पहले से ही BMW G 310 R और BMW G 310 GS बाजार में उपलब्ध हैं. इन दोनों में वही इंजन है, जो TVS अपनी 310 RR में ऑफर करती है. लेकिन, अब BMW ने इसी साझेदारी के तहत एक और बाइक लॉन्च कर दी है. इसका नाम BMW G 310 RR है. यह TVS 310 RR पर बेस्ड है. ऐसे में लोगों को कन्फ्यूजन हो सकती है कि इन दोनों बाइक्स में क्या अंतर है. इसीलिए, आज हम आपके लिए इन दोनों बाइक्स की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना करेंगे. सबसे पहले बात इनकी कीमतों की करते हैं. दोनों बाइक्स की कीमतों में 20 हजार रुपये का अंतर है. BMW G 310 RR की कीमत 2.85 लाख रुपये है जबकि TVS Apache RR 310 की कीमत 2.65 लाख रुपये है.
BMW G 310 RR और TVS Apache RR 310 के स्पेसिफिकेशन्स
TVS Apache RR 310 में 312.2 सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है. इसमें अर्बन, रेन, स्पोर्ट्स और ट्रैक मोड मिलते हैं. स्पोर्ट्स और ट्रैक मोड में इंजन 34 PS@9700 rpm मैक्सिमम पावर जनरेट करता है जबकि अर्बन और रेन मोड में 25.8 PS@7600 rpm मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. वहीं, स्पोर्ट्स और ट्रैक मोड में 27.3 Nm@7700 rpm मैक्स टॉर्क जबकि अर्बन और रेन मोड में 25 Nm@6700 rpm मैक्स टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इसकी टॉप स्पीड 160 km/h है. यह 7.17 सेकंड में 0-100km/h स्पीड हासिल कर सकती है. इसकी ऊंचाई- 1135 mm, लंबाई- 2001 mm और चौड़ाई- 786 mm है. वहीं, व्हीलबेस- 1365 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस- 180 mm है.
वहीं, अगर BMW G 310 RR की बात करें तो इसकी भी यही स्पेसिफिकेशन्स हैं, जो TVS Apache RR 310 की हैं. इसमें TVS Apache RR 310 का ही इंजन है और इंजन की स्पेसिफिकेशन्स भी समान ही है. यह समान पावर और टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन और टॉप स्पीड भी समान ही है. हालांकि, BMW G 310 RR की चोड़ाई 767 mm है जबकि TVS Apache RR 310 की चौड़ाई 786 mm है. दोनों की 0 से 100 km/h की स्पीड हासिल करने की क्षमता भी समान ही है.
BMW G 310 RR और TVS Apache RR 310 का डिजाइन
दोनों के डिजाइन में भी सिर्फ इतना ही अंतर है कि TVS Apache RR 310 पर आपको टीवीएस के ग्राफिक्स मिलते हैं और BMW G 310 RR पर आपको BMW के ग्राफिक्स मिलते हैं. बाकी, कहीं कोई छोटा मोटा अंतर तो हो सकता है लेकिन कोई बड़ा बदलाव नहीं है. ऐसे में मोटे तौर पर यह कहा जा सकता है कि बाइक पर BMW ब्रांड का लोगो लगाया गया है बाकी पूरी बाइक TVS Apache RR 310 ही है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर