BMW Latest Cars: जर्मन कार निर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारत में नई 740डी एम स्पोर्ट (BMW 740d M Sport) और आई7 एम70 एक्सड्राइव (BMW i7 M70 xDrive) लॉन्च की है. इनकी कीमत क्रमशः 1.81 करोड़ रुपये और 2.50 करोड़ रुपये है. BMW 740d M स्पोर्ट को चेन्नई में BMW की फैसिलिटी में स्थानीय रूप से असेंबल किया गया है जबकि BMW i7 M70 xDrive CBU तौर पर उपलब्ध होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑल न्यू बीएमडब्ल्यू 740डी एम स्पोर्ट ऑक्साइड ग्रे, मिनरल व्हाइट, ब्लैक सैफायर और बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल टैनज़नाइट ब्लू कलर में उपलब्ध होग. वहीं, बीएमडब्ल्यू i7 M70 xDrive स्टैंडर्ड रूप से बीएमडब्ल्यू इंडिविजुअल पेंटवर्क के साथ दो-टोन पेंटवर्क में उपलब्ध होगी, जो ब्लैक सैफायर रूफ या ऑक्साइड ग्रे रूफ पेंटवर्क हो सकते हैं.


BMW i7 M70 xDrive


ऑल-इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू i7 M70 xDrive, बीएमडब्ल्यू की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक एम कार है.इसमें 101.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है और इसके साथ ट्विन मोटर सेटअप दिया गया है. यह सेटअप 641bhp और 1015Nm आउटपुट जनरेट करता है, जो इसे सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बीएमडब्ल्यू बनाता है. इस सेटअप के साथ, बीएमडब्ल्यू दावा करती है कि यह कार 560 किमी की रेंज दे सकती है.


डिजाइन और फीचर्स 


डिजाइन की बात करें तो i7 M70 xDrive में M-स्टाइल वाले बंपर, साइड स्कर्ट, मिरर्स, अलॉय व्हील डिज़ाइन और रियर स्पॉइलर मिलता है. कार में स्वारोवस्की क्रिस्टल हेडलाइट्स, ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल और ब्लू एम कैलिपर्स भी हैं. केबिन में एम लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और रूफ लाइनर, डु्अल स्क्रीन सेटअप, मसाज फ़ंक्शन के साथ वेंटिंलेटेड सीट्से, पीछे की सीट पर थिएटर स्क्रीन जैसे कई फीचर्स हैं.


BMW 740d M Sport


नई BMW 740d M स्पोर्ट ने में 3.0-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 8-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है. यह सेटअप 282bhp और 650Nm जनरेट कर सकता है. इंजन को माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस किया गया है. यह कार 6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है.