BMW Car Sales: लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) की 2022 में भारत में लग्जरी कारों और मोटरसाइकिल की बिक्री अपने रिकॉर्ड स्तर 19,263 यूनिट्स पर पहुंच गई. बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी दोनों ब्रांड की कारों की ग्राहकों को आपूर्ति 35 प्रतिशत बढ़कर 11,981 यूनिट्स रही. यह इसकी अबतक की सर्वाधिक बिक्री रही. इस दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,268 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं मिनी इंडिया की बिक्री भी 11 प्रतिशत बढ़कर 713 यूनिट्स हो गयी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा है कि मांग ऊंची रहने से अब ज्यादातर बीएमडब्ल्यू मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने का हो चुका है. समूह की मोटरसाइकिल इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बिक्री पिछले साल 40 प्रतिशत बढ़कर 7,282 यूनिट्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘समूह विशेष उत्पादों को लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य पूरे देश में अपने उत्पादों की ऊंची मांग को पूरा करने का है.


BMW XM लॉन्च

कंपनी ने दिसंबर महीने में ही अपनी नई कार BMW XM लॉन्च की है. कंपनी ने इसकी कीमत 2.60 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 653 बीएचपी की पावर और 800 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इस गाड़ी को प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर 88 किमी. तक चलाया जा सकता है. 

2022 में कार बिक्री के आंकड़े


1. मारुति सुजुकी - 15.76 लाख यूनिट


2. हुंडई - 5,52,511 यूनिट


3. टाटा मोटर्स - 5,26,798 यूनिट


4. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर - 1,60,357 यूनिट


5. होंडा कार्स इंडिया -  95,022 यूनिट 


6. स्कोडा ऑटो इंडिया - 53,721 यूनिट


(भाषा इनपुट के साथ)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं