Car Sales: अच्छे-अच्छों को पछाड़ इस Luxury Car कंपनी ने किया कमाल, 2022 में हुई ताबड़तोड़ बिक्री
BMW Car and Bikes: कंपनी ने कहा है कि मांग ऊंची रहने से अब ज्यादातर बीएमडब्ल्यू मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने का हो चुका है. कंपनी की बिक्री में 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
BMW Car Sales: लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) की 2022 में भारत में लग्जरी कारों और मोटरसाइकिल की बिक्री अपने रिकॉर्ड स्तर 19,263 यूनिट्स पर पहुंच गई. बीएमडब्लयू ग्रुप इंडिया ने बयान में कहा कि पिछले साल बीएमडब्ल्यू और मिनी दोनों ब्रांड की कारों की ग्राहकों को आपूर्ति 35 प्रतिशत बढ़कर 11,981 यूनिट्स रही. यह इसकी अबतक की सर्वाधिक बिक्री रही. इस दौरान बीएमडब्ल्यू इंडिया की बिक्री 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 11,268 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं मिनी इंडिया की बिक्री भी 11 प्रतिशत बढ़कर 713 यूनिट्स हो गयी.
कंपनी ने कहा है कि मांग ऊंची रहने से अब ज्यादातर बीएमडब्ल्यू मॉडल के लिए वेटिंग पीरियड 6 महीने का हो चुका है. समूह की मोटरसाइकिल इकाई बीएमडब्ल्यू मोटरराड की बिक्री पिछले साल 40 प्रतिशत बढ़कर 7,282 यूनिट्स के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘समूह विशेष उत्पादों को लाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.’’ उन्होंने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य पूरे देश में अपने उत्पादों की ऊंची मांग को पूरा करने का है.
2022 में कार बिक्री के आंकड़े
1. मारुति सुजुकी - 15.76 लाख यूनिट
2. हुंडई - 5,52,511 यूनिट
3. टाटा मोटर्स - 5,26,798 यूनिट
4. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर - 1,60,357 यूनिट
5. होंडा कार्स इंडिया - 95,022 यूनिट
6. स्कोडा ऑटो इंडिया - 53,721 यूनिट
(भाषा इनपुट के साथ)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं