Car Sales: इस कार कंपनी ने सबको धूल चटाई, देखती रह गईं Hyundai और Tata
Car Sales In June 2023: कार निर्माता कंपनियां हर महीने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करती हैं, जिससे हमें यह पता चलता है कि किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं. जून 2023 के आंकड़े भी सामने आ गए हैं.
Car Sales Report June 2023: कार निर्माता कंपनियां हर महीने अपनी बिक्री के आंकड़े जारी करती हैं, जिससे हमें यह पता चलता है कि किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं. जून 2023 के आंकड़े भी सामने आ गए हैं और हर बार की तरह मारुति सुजुकी ने ही सबसे ज्यादा कारें बेची हैं. इसने सबको पछाड़ रखा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर हुंडई और तीसरे पर टाटा मोटर्स रही है. चलिए, इन टॉप-3 कार कंपनियों की बिक्री के बारे में बताते हैं.
मारुति सुजुकी
मारुति सुजुकी ने जून 2023 में घरेलू और निर्यात सहित कुल 1,59,418 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 1,55,857 यूनिट्स था. कंपनी की बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. घरेलू बाजार में कंपनी ने जून 2022 में 1,22,685 यूनिट बेची थीं, जिसकी तुलना में पिछले महीने 1,33,027 यूनिट्स बिकी हैं, जो 8.43 प्रतिशत की वृद्धि है.
हुंडई
हुंडई ने घरेलू बाजार में जून 2023 में 50,001 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 49,001 यूनिट्स था. यानी, सालाना आधार पर 2.04% बिक्री वृद्धि दर्ज हुई है. कंपनी ने जून 2022 में 13,350 यूनिट्स का निर्यात किया था, जिसकी तुलना में पिछले महीने 15,600 यूनिट्स का निर्यात किया है, जो साल-दर-साल आधार पर 16.85 प्रतिशत की वृद्धि है. ब्रांड की कुल बिक्री (घरेलू + निर्यात) 65,601 है, जो साल-दर-साल आधार पर 5.21 प्रतिशत बढ़ी है.
टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने जून 2023 में 47,235 यूनिट्स बेची हैं जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 45,197 यूनिट्स था. इसकी बिक्री में साल-दर-साल आधार पर 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कंपनी ने पिछले महीने 7,025 इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं, जबकि जून 2022 में यह आंकड़ा 3,608 यूनिट था. टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में साल-दर-साल 95 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
यह भी पढ़ें-
Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी
Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स