How To Check Car's Suspension & Steering: पुरानी कार खरीदते समय कई बातों का सावधानी के साथ ध्यान रखा जरूरी होता है. व्यक्ति को कार का इंजन, स्टीयरिंग, ट्रांसमिशन, क्लच प्लेट और कार का सस्पेंशन जरूर चेक करके देख लेना चाहिए क्योंकि अगर इनमें से कुछ भी खराब हुआ तो आपको मोटा खर्च करना पड़ सकता है और ऐसे होने पर आपको पछतावा जरूर होगा कि आपने पहले इन्हें सही से चेक क्यों नहीं किया. हालांकि, आप खुद इन सबको डिटेल में चेक तो नहीं कर सकते लेकिन सामान्य तौर पर आप इन्हें जरूर चेक कर सकते हैं. खैर इस लेख में आज हम आपको कार के सस्पेंशन और स्टीयरिंग को चेक करने के तरीके के बारे में बताएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पुरानी कार में भी लगवाई जा सकती है सनरूफ, ये हैं फायदे और नुकसान


कैसे चेक करें कार का सस्पेंशन?


कार को उबड़-खाबड़ रास्ते पर ले जाएं और उसे चलाते समय नोटिस करें कि कार के आगले हिस्से से किसी तरह की कोई आवाज तो नहीं आ रही. अगर आवाज आ रही होगी तो वह कार के आर्म, शॉकर्स, लिंक रॉड, जम्पिंग रॉड, शॉकर माउंट आदि की कमी के कारण हो सकती है. यह सभी सस्पेंशन के पार्ट होते हैं. अगर, आवाज ज्यादा है तो सावधान हो जाने की जरूरत है. हो सकता है कि इसके सभी पार्ट बदलवाने पड़ें और अगर ऐसा हुआ तो इसमें काफी खर्चा आएगा.


यह भी पढ़ें- Auto Parts: कहां मिलेंगे कारों के सस्ते पार्ट्स? खरीदने पर बिल लेना न भूलें


कैसे चेक करें कार का स्टीयरिंग?


कार के स्टीयरिंग को टेस्ट करने के लिए अपनी कार को पहले एक प्लेन सरफेस पर लेकर जाएं. फिर, कार का हैंडब्रेक लगाएं और कार के एसी को ऑफ रखते हुए उसका इग्निशन ऑन कर दें. इस दौरान कार के सभी शीशे बंद होने चाहिए. म्यूजिक सिस्टम भी बंद रखें. दरअसल, आपको कार के अंदर एकदम शांत माहौल बनाना है. जब ऐसा हो जाए तो स्टीयरिंग को दोनों ओर (राइट साइड और लेफ्ट साइड) पूरा-पूरा घूमाएं. ऐसा करते वक्त नोटिस करें कि कोई आवाज तो नहीं आ रही. अगर आवाज आ रही होगी तो उसे रिपेयरिंग की जरूरत है या फिर हो सकता है कि आपको स्टीयरिंग बदलवाना पड़े. यह काफी खर्चा करा सकता है.


लाइव टीवी