Cheapest 7-Seater SUV In India: लोगों को एसयूवी काफी पसंद आ रही हैं इसीलिए इनकी बिक्री भी बढ़ रही है. ऐसे में आज हम आपके लिए देश की सबसे सस्ती 7 सीटर एसयूवी कारों की जानकारी लेकर आए हैं. यह तीनों एसयूवी महिंद्रा की हैं. इनमें महिंद्रा बोलेरो, महिंद्रा बोलेरो नियो और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन शामिल हैं. महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को हाल ही में लॉन्च किया गया है. अभी इसकी डिलीवरी शुरू नहीं हुई है. सितंबर के अंत से महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी शुरू होने की संभावना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा बोलेरो


महिंद्रा बोलेरो की कीमत 9.21 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.16 लाख रुपये तक जाती है. यह एक्स शोरूम कीमतें हैं. इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 75PS/210Nm जनरेट करने में सक्षम है. एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है. इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, औक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-एनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, एसी और पावर स्टीयरिंग मिलता है. यह 7 सीटर एसयूवी है.


महिंद्रा बोलेरो नियो


महिंद्रा बोलेरो नियो को थोड़ा अर्बन टच दिया गया है. इसकी कीमत 9.29 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.78 लाख रुपये तक जाती है. इसमें भी सिंगल डीजल का ऑप्शन मिलता है. इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह 100PS पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और कीलेस एंट्री मिलती है. यह भी 7 सीटर एसयूवी है.


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन


महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चित एसयूवी है. इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है. हालांकि, इसकी कीमतें जल्द ही बढ़ने वाली हैं. इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इसमें 2 लीटर एमस्टॉलिन पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन आता है. इसके Z6 वेरिएंट से सनरूफ मिलनी शुरू हो जाती है. इसमें 7 और 6 सीटर का ऑप्शन मिलता है.


ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर