Bajaj ने चुपके से बंद कर दीं ये 3 पॉपुलर बाइक्स, ग्राहकों को लगेगा तगड़ा झटका!
Advertisement
trendingNow12593767

Bajaj ने चुपके से बंद कर दीं ये 3 पॉपुलर बाइक्स, ग्राहकों को लगेगा तगड़ा झटका!

Bajaj Bikes: बजाज ने अपने ग्राहकों को बिना बताए चुपके से अपने इन दमदार बाइक मॉडल्स को पूरी तरह से डिस्कन्टीन्यू कर दिया है. अब इनके बचे हुए यूनिट्स को ही खरीदा जा सकेगा.

Bajaj ने चुपके से बंद कर दीं ये 3 पॉपुलर बाइक्स, ग्राहकों को लगेगा तगड़ा झटका!

Bajaj Bikes: बजाज लगातार अपने बाइक पोर्टफोलियो को अपडेट करता रहता है. इसके पीछे वजह है ग्राहकों की बदलती हुई रुचि और मार्केट में नई तकनीक का आना, जिसके चलते कुछ नई बाइक्स को पोर्टफोलियो में शामिल किया जाता है तो कुछ बाइक्स को डिस्कन्टीन्यू किया जाता है. अब फिर एक बार ऐसा ही हुआ है. दरअसल बजाज ने अपनी कुछ दमदार बाइक्स को अपने पोर्टफोलियो से डिस्कन्टीन्यू कर दिया है जिसके बाद अब इनका प्रोडक्शन नहीं किया जाएगा. ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इन बाइक्स को ग्राहक नहीं मिल रहे थे और आखिर में कंपनी को इन्हें बंद करने का फैसला ही लेना पड़ा.  

 

इन बाइक्स को किया गया डिस्कन्टीन्यू 

Pulsar F 250 

Pulsar F 250 में ग्राहकों को 250CC, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन मिल जाता है जो 24.5 bhp की पावर और 21.5 Nm का टार्क देता है. इस बाइक में  स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाता था. बाइक में बाइक में स्टैंडर्ड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल डिस्क फ्रंट और रियर ब्रेक दिए गए हैं.

Platina 110 ABS 

प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm टॉर्क डेवलप करता है. इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

CT 125 

Bajaj CT 125X में 124.4cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-i इंजन है. यह इंजन 10.7 bhp और 11 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है. यह वही इंजन है जो पहले बजाज डिस्कवर 125 में इस्तेमाल किया गया था. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. बजाज सीटी बाइक्स अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती हैं. 

Trending news