ये हैं सबसे सस्ते Private Jet , 7 लोग बड़े आराम से बैठकर कर सकते हैं सफर
Chepaest Private Jet: अगर आपको लगता है कि मार्केट में सिर्फ एंट्री लेवल कारें ही मौजूद हैं तो आप गलत हैं, क्योंकि प्राइवेट जेट्स के भी एंट्री लेवल मॉडल ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं.
Chepaest Private Jet: प्राइवेट जेट खरीदने का सपना तो हर कोई देखता है, लेकिन इसे खरीदना काफी महंगा साबित होता है. भारत में काफी सारे सेलेब्रिटीज और बिजनेसमैन हैं जो प्राइवेट जेट रखते हैं. बता दें कि प्राइवेट जेट की कीमत अरबों में होती है. हालांकि कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं जो एंट्री लेवल जेट प्लेन तैयार करती हैं. इन जेट प्लेन्स में 5 से 7 लोगों के बैठने की जगह होती है. साथ ही साथ इनमें तमाम तरह की खासियतें शामिल की जाती हैं. इन प्राइवेट जेट्स की कीमत भी नॉर्मल प्राइवेट जेट प्लेन्स से काफी कम होती है. ये आकार में छोटे होते हैं साथ ही साथ लाइटवेट होते हैं. ऐसे में आज हम आपको इन प्राइवेट जेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
यदि आप सबसे सस्ते प्राइवेट जेट्स की तलाश कर रहे हैं, तो आमतौर पर Very Light Jets (VLJs) इस श्रेणी में आते हैं. ये छोटे, किफायती होते हैं. इनमें से कुछ पॉपुलर मॉडल हैं:
Cirrus Vision Jet SF50
कीमत: लगभग 3 मिलियन डॉलर (करीब ₹25-30 करोड़)
सीटिंग कपैसिटी: 5-7 लोग.
विशेषता: यह दुनिया का सबसे सस्ता प्राइवेट जेट माना जाता है। इसमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी, सिंपल ऑपरेशन और किफायती मेंटेनेंस है.
HondaJet Elite
कीमत: लगभग $5 मिलियन (करीब ₹40 करोड़)
सीटिंग कपैसिटी: 6-7 लोग.
विशेषता: इसकी फ्यूल एफिशिएंसी और आरामदायक इंटीरियर्स इसे खास बनाते हैं.
Eclipse 500
कीमत: करीब $2.5 मिलियन (₹20 करोड़)
सीटिंग कपैसिटी: 4-6 लोग.
विशेषता: यह हल्का, तेज और कम ईंधन खपत करने वाला है.
ये जेट्स उन लोगों के लिए बेहतरीन हैं जो छोटे ग्रुप्स के साथ सफर करना चाहते हैं और किफायती ऑप्शन की तलाश में हैं. Cirrus Vision Jet को अक्सर इसके साइज और कीमत की वजह से सस्ती लग्जरी का टैग दिया जाता है.