Top 5 Things About Nissan Magnite: अगर आप सस्ती एसयूवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस समय बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं. इनमें सबसे सस्ती एसयूवी निसान मैग्नाइट है. लेकिन, कोई भी कार बिना उसके बारे में जाने नहीं खरीदनी चाहिए. इसीलिए, अगर आप देश की सबसे सस्ती एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में 5 बड़ी बातें बताने वाले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निसान मैग्नाइट का इंजन


निसान मैग्नाइट में दो पेट्रोल इंजन- 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (72PS/96Nm) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/160Nm) का ऑप्शन मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी का ऑप्शन भी आता है. 


निसान मैग्नाइट के फीचर्स


एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, ऑटो एसी, रियर वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरीफायर, जेबीएल स्पीकर और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.


निसान मैग्नाइट का बाहरी डिजाइन


बाहर की बात करें तो कार में 16-इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलते हैं. इसके अलावा, एल शेप वाले एलईडी डीआरएल मिलते हैं, 360 डिग्री कैमरा और पडल लैंप मिलते हैं. एलईडी डीआरएल के नीचे एलईडी फॉग लैंप भी मिलते हैं.


निसान मैग्नाइट की कीमत


निसान मैग्नाइट की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम है. हालांकि, टॉप वेरिएंट के लिए यह 10 लाख रुपये से भी ज्यादा तक जाती है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 5.97 लाख रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 10.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.


निसान मैग्नाइट का मुकाबला


इसका सीधा मुकाबला रेनो काइगर से है. दोनों की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं है. काइगर की कीमत 5.99 लाख रुपये से 10.62 लाख रुपये के बीच है. इसमें भी दो इंजन ऑप्शन आते है, जो 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (72PS/96Nm) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (100PS/160Nm) हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, एएमटी और सीवीटी का ऑप्शन आता है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर