C3 Aircross: Citroen ने आखिरकार भारत में C3 एयरक्रॉस को 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमतों के साथ लॉन्च कर दिया है. हालांकि, फ्रांसीसी कार निर्माता ने अभी तक C3 एयरक्रॉस रेंज की पूरी प्राइस लिस्ट का खुलासा नहीं किया है. C3 एयरक्रॉस तीन वेरिएंट- यू, प्लस और मैक्स में उपलब्ध है. यह 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. हालांकि, इसकी शुरुआती कीमत इन तीनों से कम है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुकिंग शुरू


एसयूवी के लिए बुकिंग आज से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो गई है. हालांकि, डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली है. इच्छुक खरीदार देशभर में ला मैसन सिट्रोएन शोरूम में जाकर या आधिकारिक सिट्रोएन इंडिया वेबसाइट के माध्यम से एसयूवी को बुक कर सकते हैं.


इंजन


Citroen C3 Aircross में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 109bhp और 190Nm जनरेट करता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स आता है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कंपनी आगे चलकर इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दे सकती है. इस एसयूवी का ARAI प्रमाणित माइलेज 18.5 किमी प्रति लीटर है.


फीचर्स


C3 एयरक्रॉस में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दो ट्वीटर के साथ चार स्पीकर, मैनुअल एसी, रूफ पर लगे रियर एसी वेंट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटर, कीलेस एंट्री, वॉशर के साथ रियर वाइपर, रियर डिफॉगर और मैनुअल आईआरवीएम जैसे फीचर्स हैं.


डायमेंशन


इस एसयूवी की लंबाई लगभग 4300 मिमी है, इसमें 2671 मिमी का व्हीलबेस और 200 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है. 5-सीट लेआउट में 478 लीटर का क्लास-लीडिंग बूट स्पेस मिलता है.