Gear Shifting Mistakes: कार ड्राइव करते समय ज्यादातर लोग गियर शिफ्टिंग के दौरान गलती करते हैं. इन गलतियों की वजह से आपका एक्सपीरियंस तो खराब होता ही है, साथ ही साथ गाड़ी की भी बैंड बज जाती है. अगर आप भी कार ओनर हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कार चलाते समय गियरशिफ्टिंग के दौरान किन बातों का ख्याल रखना है. इन बातों का ख्याल रख लिया जाए तो लॉन्ग टर्म पर गाड़ी में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. क्लच को पूरी तरह से प्रेस न करना


गियर बदलते समय क्लच को पूरी तरह से दबाना बेहद जरूरी होता है. अगर आप क्लच को आधा दबाकर गियर बदलते हैं, तो इससे क्लच प्लेट्स घिसने लगती हैं और ट्रांसमिशन सिस्टम पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है.
क्लच पूरी तरह से दबाने से गियर स्मूथ तरीके से बदलता है और कार के हिस्सों को नुकसान नहीं पहुंचता.


2. गियर को गलत समय पर बदलना


अगर आप सही समय पर गियर नहीं बदलते हैं, तो इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. उदाहरण के लिए, अगर आप कम स्पीड पर हाई गियर में ड्राइव करते हैं या हाई स्पीड पर लो गियर में, तो इंजन और ट्रांसमिशन को नुकसान हो सकता है.
सही गियर में गाड़ी चलाने से ईंधन की बचत भी होती है और कार की लाइफ भी बढ़ती है.


3. गियर लीवर पर लगातार हाथ रखना


कई ड्राइवर गियर बदलने के बाद भी गियर लीवर पर हाथ रखे रहते हैं, जो ट्रांसमिशन सिस्टम पर अतिरिक्त दबाव डालता है. यह आदत गियरबॉक्स में खराबी ला सकती है और समय से पहले उसे रिपेयर या रिप्लेस करने की नौबत आ सकती है.
हमेशा गियर बदलने के बाद हाथ को स्टीयरिंग व्हील पर रखना चाहिए, जिससे ड्राइविंग भी सुरक्षित रहती है.


4. गाड़ी को रोकने से पहले गियर को न्यूट्रल में डालना


कई लोग गाड़ी को पूरी तरह से रोकने से पहले ही गियर को न्यूट्रल में डाल देते हैं. ऐसा करने से ट्रांसमिशन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है और ट्रांसमिशन सिस्टम समय से पहले खराब हो सकता है.
सही तरीका यह है कि जब गाड़ी पूरी तरह से रुक जाए, तब ही गियर को न्यूट्रल में डालें.


5. क्लच को आधा दबाकर चलाना (क्लच स्लिपिंग)


अगर आप गाड़ी चलाते समय बार-बार क्लच को आधा दबाकर रखते हैं, तो इसे "क्लच स्लिपिंग" कहा जाता है. यह आदत क्लच प्लेट्स को जल्दी घिस देती है और क्लच रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ती है, जो काफी महंगा हो सकता है.
क्लच को केवल तभी दबाएं जब गियर बदल रहे हों या गाड़ी रोकनी हो। ड्राइविंग के दौरान क्लच को पूरी तरह से छोड़ दें.