Jodhour News: अनीता चौधरी मामला, 21 दिन बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, सरकार से बनी सहमति पर पूरी हुईं मांगें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2521960

Jodhour News: अनीता चौधरी मामला, 21 दिन बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, सरकार से बनी सहमति पर पूरी हुईं मांगें

जोधपुर अनिता हत्याकांड मामले में आखिरकार सरकार और धरना दे रहे परिजनों और समाज के लोगों के बीच 21 वे दिन सहमति बन गई .

Jodhour News: अनीता चौधरी मामला, 21 दिन बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार, सरकार से बनी सहमति पर पूरी हुईं मांगें

Anita Chaudhary Case: जोधपुर अनिता हत्याकांड मामले में आखिरकार सरकार और धरना दे रहे परिजनों और समाज के लोगों के बीच 21 वे दिन सहमति बन गई . ओसिया विधायक भेराराम सियोल ने पुलिस प्रशासन के साथ हुई वार्ता का ब्यौरा  देते हुए कहा कि परिजनों की लगभग सभी मांगे मानी ली गई है. 

इसके तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के जिला पश्चिम के डीसीपी राजर्षि राज वर्मा की रवानगी और सरदारपुरा थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत को हटाया जाएगा. इसके अलावा मामले की जांच सीबीआई से करवाने की अनुशंसा सरकार करेगी. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक संभाग स्तरीय कमेटी बनाई जाएगी. इसके अलावा अनिता चौधरी के पुत्र को संविदा पर नौकरी मिलेगी. विधायक ने कहा कि मुआवजे की राशि सरकार की ओर से नियमानुसार मिलेगी बाकी सर्व समाज के सहयोग से मिलेगी. 

विधायक ने बताया कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं हो. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इस घटनाक्रम में अनीता के परिजनों ने बहुत हिम्मत रखी वे डरे नहीं उनके साथ जिन-जिन लोगों ने समर्थन दिया उन सभी को धन्यवाद जिनकी वजह से आज अनीता चौधरी को न्याय मिला है. बेनीवाल ने कहा कि दुबारा पोस्टमार्टम नहीं होगा. आज ही अंतिम संस्कार किया जायेगा. अनीता के पति मनमोहन चौधरी ने बताया कि हनुमान बेनीवाल की वजह से ही हमें न्याय मिला है. 

इस घोषणा के दौरान सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी डीसीपी ईस्ट आलोक श्रीवास्तव भी मौजूद रहे इससे पहले सर्किट हाउस में मंगलवार सुबह से दोपहर करीब 1:00 बजे तक लगातार एडीजी विशाल बंसल के साथ बेनीवाल सियोल जोशी और पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह की वार्ता हुई सरकार से हरिजनदी मिलने के बाद कुड़ी स्थित वीर तेजा मंदिर में धरना समाप्त करने की घोषणा के साथ जानकारी सार्वजनिक की गई. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड तेजी से पसार रही पैर, सर्द हवाओं से छूट रही कंपकपी, प्रदूषण से भी हाल बेहाल  

यह था मामला
उल्लेखनीय है कि 27 अक्टूबर को अनिता अपने पार्लर को बंद कर ऑटो से गंगाना गांव गई थी. ऑटो के आगे एक्टिवा पर गुलामुद्दीन चल रहा था. अनिता की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने जब पड़ताल की तो गुलामुद्दीन के घर के पास ऑटो चालक द्वारा उसे छोड़ने का पता चला था. जिसके बाद अनिता की हत्या कर 6 टुकड़ों में शव गाड़ने का खुलासा हुआ था . 

गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को पुलिस ने इस मामले में सहआरोपी के रूप में गिरफ्तार किया है. जबकि गुलामुद्दीन को मुंबई से पुलिस पकड़ कर लाई थी. इस मामले में सामने आए एक ऑडियो में तैयब अंसारी का नाम आया था. लेकिन गुलामुद्दीन और तैयब अंसारी के बीच पुलिस कोई लिंक ढूंढ नहीं पाई. जिसके चलते उसे अभी तक आरोपी नहीं बनाया गया है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news