नई दिल्लीः भारत में लगातार नए इलेक्ट्रिक स्टार्टअप अपने नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स मार्केट में ला रहे हैं और इस लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे ताजा कंपनी इग्निट्रॉन मोटोकॉर्प है. इस स्टार्टअप ने भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में एंट्री का ऐलान कर दिया है और कंपनी ई-मोटरबाइक सेगमेंट में अपनी बिल्कुल नई सायबर्ग लेकर आई है. इग्निट्रॉन प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स की पूरी रेंज पेश करेगी जिसके साथ स्वैपेबल यानी अलग हो सकने वाली बैटरी दी जाएगी. कंपनी इस भारत की सबसे सुरक्षित मोटरसाइकिल बनाने की कोशिश कर रही है और इसके साथ उन्नत बैटरी तकनीक दी जाने वाली है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का उत्पादन अपने मानेसर प्लांट में शुरू कर दिया है.


बैटरी का बहुत जोरदार परीक्षण किया गया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सायबर्ग इस कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जिसका नाम योडा रखा गया है. कंपनी का कहना है कि इस बाइक और बैटरी का बहुत जोरदार परीक्षण किया गया है. क्रूजर स्टाइल की ये ई-मोटरसाइकिल शानदार स्टाइल और डिजाइन में साथ नजर आई है और इसमें लगी बैटरी को इंजन की तरह आकार में तैयार किया गया है. बाइक के हैंडल से लेकर फ्यूल टैंक और फुट पैग्स से लेकर सीट और पिछला हिस्सा सब मिलकर इसके लुक में चार चांद लगाते हैं. फीचर्स की बात करें तो सायबर्ग योडा के साथ एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, एंटी-थेफ्ट अलार्म और कीलेस इग्निशन दिए गए हैं.


ये भी पढ़ें : गाड़ी में डलवाते हैं 100-200 रुपये का पेट्रोल तो पंप पर यूं ठग लिए जाते हैं आप, ऐसे करें बचाव


एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक रेंज


कंपनी ने फिलहाल बैटरी पर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन दावा किया है कि इसे एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चलाया जा सकता है. इग्निट्रॉन ने लोकल वेंडर्स से रोड साइड असिस्टेंस के लिए संपर्क में है और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर सायबर्ग नाम के बैटरी स्टेशन हर एक किमी पर उपलब्ध कराने का प्लान भी कंपनी ने बनाया है. इसके अलावा कंपनी कॉम्पैक्ट होम चार्जर भी बाइक के साथ देगी जिसकी मदद से 30 मिनट में ही बैटरी को 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा. इसके साथ हाई-परफॉर्मेंस बैटरी मिलने वाली है जो लंबी रेंज के अलावा बेहतर प्रदर्शन भी ग्राहकों को देने के काबिल है.