लड़को को फंसाकर पांच बच्चों की मां ने की 36 लाख रुपये की कमाई, जानिए चौंकाने वाली कहानी!
Advertisement
trendingNow12536037

लड़को को फंसाकर पांच बच्चों की मां ने की 36 लाख रुपये की कमाई, जानिए चौंकाने वाली कहानी!

Chinese News: यह कहानी चीन की एक महिला की है, जिसने शादी को एक व्यवसाय बना लिया था. इस महिला के पांच बच्चे थे और उसने तीन महीने में लगभग 36 लाख रुपये कमाए. उसने यह पैसे लड़कों को फंसाकर और उनसे शादी करके कमाए.

लड़को को फंसाकर पांच बच्चों की मां ने की 36 लाख रुपये की कमाई, जानिए चौंकाने वाली कहानी!

Chinese News: एक पांच बच्चों की मां ने कैसे लड़कों को फंसाकर लाखों रुपये कमाए. यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. एक महिला ने स्मार्ट तरीके से और गजब के जुगाड़ से 36 लाख रुपये कमाए, और इसका तरीका था सोशल मीडिया पर लड़कों को आकर्षित करना. वह सोशल मीडिया पर अपनी अदाकारी और खूबसूरती का जाल बिछाती थी, जिससे उसे लड़कों से तगड़ी रकम मिल जाती थी. यह मामला अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और लोग हैरान हैं कि एक मां ने कैसे इस तरीके से इतनी बड़ी रकम कमाई.

महिला ने "फ्लैश मैरिज" का तरीका अपनाया, जिसमें वह लड़कों से जल्दी-जल्दी शादी करती और फिर उन्हें छोड़ देती. उसने पहले लड़के से शादी की और कुछ समय बाद घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर उसे छोड़ दिया, लेकिन शादी के दौरान मिले पैसे वापस नहीं किए. इसके बाद उसने एक डेटिंग ऐप के जरिए दूसरे लड़के को फंसाया और उससे भी शादी कर ली. कुछ समय बाद उसने दूसरे लड़के से भी लड़ाई करके उसे छोड़ दिया और पैसे लेकर भाग गई.

ये भी पढ़ें: जंगलों की आग ने बढ़ाई सांसों की तकलीफ, हर साल लाखों मौत रिसर्च में सामने आई हैरान करने वाला डाटा

एक महिला ने तीन महीने में 300,000 युआन (करीब 36 लाख रुपये)

यह कहानी किसी फिल्मी सस्पेंस से कम नहीं है. एक महिला ने तीन महीने में 300,000 युआन (करीब 36 लाख रुपये) वसूल किए, और यह सब उसने ब्लाइंड डेटिंग एप्स के जरिए किया. उसकी शादी की शुरुआत साल के दिसंबर में हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद उसने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवा दिया और अपने पति को छोड़ दिया. हालांकि, ब्राइड मनी जो उसे शादी के समय मिला था, वह उसने वापस नहीं किया. इसके बाद, महिला ने एक और लड़के को अपने जाल में फंसाया और फिर वही कहानी दोहराई. दूसरी शादी के बाद भी उसने बिना पैसे वापस किए रिश्ते को तोड़ा और भाग गई. उसकी यह हरकत अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं. 

तीसरी बार शादी के नाम पर एक और शख्स को अपना शिकार बनाई

हालांकि जब महिला ने तीसरी बार शादी के नाम पर एक और शख्स को अपना शिकार बनाई. पर इस बार पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी, तो सच सामने आया कि इस महिला के पहले से पांच बच्चे थे और वह इसी तरीके से शादियां कर पैसे कमाती थी. इस शातिर स्कैम को चीन में "फ्लैश मैरिज" कहा जाता है, जिसमें महिलाएं शादी के नाम पर लड़कों को फंसाती हैं, उन्हें पैसे दिलवाती हैं और फिर फरार हो जाती हैं. अक्सर तो वह तलाक का दबाव भी बनाती हैं और रिश्ते को तोड़कर गायब हो जाती हैं. इस घोटाले के पीछे की सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने इस महिला की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: कंपनी को लगा बड़ा झटका: असिस्टेंट ने फेयरवेल के नाम पर खर्च किए डेढ़ लाख रुपये

Trending news