Delhi EV Charging stations: राजधानी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए चार्जिंग की समस्या कम होने जा रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी को अगले दो महीने में 100 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे. केजरीवाल ने मंगलवार को ऐसे 11 चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया और कहा कि इन चार्जिंग स्टेशनों पर बैटरी बदलने की सुविधा भी उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले बैटरी बदलने के केंद्र (Battery swap centre) और चार्जिंग स्टेशन अलग-अलग होते थे लेकिन अब यह सुविधा एक ही जगह उपलब्ध होगी. इन 11 स्टेशनों पर चार्जिंग के 73 प्वाइंट हैं. अगले दो महीने में दिल्ली को 100 चार्जिंग स्टेशन मिलेंगे.’’.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें से अधिकतर चार्जिंग स्टेशन मेट्रो स्टेशनों पर स्थापित किए जा रहे हैं ताकि लोग अपने वाहनों को चार्जिंग स्टेशनों पर छोड़कर मेट्रो से अपने गंतव्य तक जाएं और वापस आने पर फिर पूरी तरह चार्ज वाहन लेकर घर लौट सकें. उन्होंने कहा कि चार्जिंग स्टेशन सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत बनाए गए हैं, जिसके लिए दिल्ली सरकार ने 100 जगहों की पहचान की है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने दिल्ली में 11 चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया. ये एक अनोखे मॉडल पर आधारित हैं. इन स्टेशनों पर वाहनों को चार्ज करने के बाद, उन्हें चलाना बेहद किफायती होगा. आज, दिल्ली ने दुनिया को सबसे सस्ता मॉडल दिया है.’’.


उन्होंने कहा कि एक यूजर, अपने वाहन को चार्ज करने के बाद, दोपहिया के लिए 7 पैसे प्रति किलोमीटर, तिपहिया के लिए 8 पैसे और कार के लिए 33 पैसे खर्च करेगा, जो पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से अधिक किफायती है. अगस्त 2020 में लायी गई महत्वाकांक्षी दिल्ली इलेक्ट्रिक वाहन नीति का लक्ष्य 2024 तक कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी को बढ़ाकर 25 प्रतिशत करना है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर