Discount On Hyundai Cars: हुंडई भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी है. लेकिन, अगर इलेक्ट्रिक कारों की बात आए तो टाटा मोटर्स का फिलहाल कोई तोड़ नहीं है. टाटा मोटर्स भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचती है. टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार बाजार में 80% से भी ज्यादा की हिस्सेदारी है. इसके पास कई इलेक्ट्रिक मॉडल हैं. वही, हुंडई दूसरी सबसे ज्यादा कारें बेचने वाली कंपनी होने के बाद भी भारत में इलेक्ट्रिक कार की बिक्री में पिछड़ी हुई है. दरअसल, इसके पास इलेक्ट्रिक कार के नाम पर भारत में सिर्फ एक ही मॉडल है, जो कोना ईवी (Kona EV) है. यह एक इलेक्ट्रिक एसयूवी है. अब सितंबर महीने में इसपर कंपनी दो लाख रुपये तक के ऑफर्स दे रही है. इसके अलावा, कुछ अन्य कारों पर भी डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध हैं. चलिए, इनके बारे में बताते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हुंडई कोना पर 2 लाख रुपये के ऑफर्स


कंपनी अपनी कोना ईवी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सितंबर 2023 में यह इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 2 लाख रुपये की बचत तक कर सकते हैं. बता दें कि हुंडई कोना इलेक्ट्रिक की प्राइस रेंज 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर है, जिसे 39 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 452 किलोमीटर है. यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड 9.7 सेकंड में हासिल कर सकती है.


हुंडई कारों पर ऑफर्स (सितंबर 2023)


  • Grand i10 Nios पर 43,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं. 

  • Aura- 33,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं.

  • i20- 40,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं.

  • i20 N-Line- 50,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं.

  • Verna- 25,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं.

  • Alcazar- 20,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं.

  • Kona EV- 2,00,000 रुपये तक के ऑफर्स हैं.