Indian Automotive Industry को लगी भारी चोट! इस मामले में हाथ लगी निराशा
Vehicles Export: भारत से दोपहिया, तीन पहिया और यात्री वाहनों का एक्सपोर्ट फरवरी में 35 फीसदी घट गया है. इसकी मुख्य कारण गंतव्य देशों, विशेषकर- अफ्रीका महाद्वीप में अमेरिकी डॉलर की तुलना में मुद्राओं में कमजोरी आना है.
Vehicles Export Decreased: भारत से दोपहिया, तीन पहिया और यात्री वाहनों का एक्सपोर्ट फरवरी में 35 फीसदी घट गया है. इसकी मुख्य कारण गंतव्य देशों, विशेषकर- अफ्रीका महाद्वीप में अमेरिकी डॉलर की तुलना में मुद्राओं में कमजोरी आना है. उद्योग संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले महीने दोपहिया, यात्री वाहन और तीन पहिया वाहनों का एक्सपोर्ट घटकर 3,01,561 यूनिट रह गया, जो फरवरी 2022 में 4,63,025 यूनिट था.
आंकड़ों के अनुसार, फरवरी 2022 में 3,75,689 दोपहिया वाहनों का निर्यात हुआ था, जो इस साल फरवरी में 37 प्रतिशत घटकर 2,35,087 यूनिट रह गया. कुल दोपहिया निर्यात 2,01,097 मोटरसाइकिल हैं, जो पिछले साल फरवरी में 3,49,221 यूनिट थीं. हालांकि, स्कूटर निर्यात पिछले साल की 24,830 यूनिट की तुलना में इस साल फरवरी में बढ़कर 33,378 यूनिट हो गया. वहीं, तीन पहिया वाहनों का कुल निर्यात फरवरी 2022 में 35,997 यूनिट का था, जो 45 प्रतिशत गिरकर 19,640 यूनिट रह गया.
यात्री वाहनों का कुल निर्यात नौ फीसदी गिरकर 46,486 यूनिट रह गया है, जो पिछले साल फरवरी में 51,213 यूनिट था. यात्री कारों का निर्यात 25,207 यूनिट रहा, जो पिछले साल फरवरी में 33,515 यूनिट था. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ‘‘बीते कुछ महीनों से दोपहिया, तीन पहिया और वाणिज्यिक वाहनों के निर्यात में गिरावट देखने को मिली है क्योंकि कई स्थानों, विशेषकर- अफ्रीका और अन्य विकासशील देशों की मुद्राओं में अवमूल्यन हुआ है.’’
उन्होंने कहा कि "ये देश, विदेशी कोष की उपलब्धता को लेकर परेशानी का सामना कर रहे हैं, जिससे वाहनों की बिक्री सीमित हो रही है. हालांकि, इन बाजारों में उपभोक्ताओं की ओर से वाहनों की मांग बनी हुई है. लेकिन, यह देश अभी आवश्यक वस्तुओं के आयात पर अधिक ध्यान दे रहे हैं.’’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे