नई दिल्ली: क्या आपके पास इलेक्ट्रिक व्हीकल है? या फिर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो मन में जरूर आता होगा कि बीच सफर में यदि गाड़ी की बैटरी खत्म हो गई तो क्या होगा? लेकिन अब ये चिंता खत्म होने वाली है. देश में Ez4EV प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चलता-फिरता मोबाइल चार्जिंग स्टेशन लाने वाली है जो चार्जिंग की सुविधा देने के लिए EzUrja स्टेशन कहीं भी जा सकता है, इस इलेक्ट्रिक चार्जिंग वैन का नाम Ez ऊर्जा (EzUrja) होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी Ez4EV की कंपनी बैटरी और चार्जर बनाने का काम करती है. कंपनी का कहना है कि यह सर्विस नवंबर महीने से मिलने लगेगी.


आपके पास आ जाएगा चार्जिंग स्टेशन


यह चार्जिंग स्टेशन एक वैन नुमा गाड़ी पर होगा, जिसे मोबाइल से ट्रैक कर सकेंगे और जो सबसे पास में वैन होगी वह आपके बुलाने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज करने के लिए आ जाएगी. यह इस तरह होगा जैसे आप ATM को मैप्स की मदद से ढूंढते हैं. यह सर्विस 24x7 मिलेगी.


ये भी पढ़ें: Kia Seltos X Line से लेकर MG Astor तक, त्योहारों में लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार कारें, आपके बजट में कौन है फिट, देखिए


मालिकों की चिंताओं को कम करना चाहता है Ez4EV


Ez4EV के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतिंदर सिंह ने कहा कि Ez4EV प्राइवेट लिमिटेड इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने अभिनव मोबाइल चार्जिंग समाधान ऐजऊर्जा को अगले तीन महीनों में शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों की चिंताओं को कम करना और देश में ईवी चार्जिंग के बुनियादी ढांचे की कमी को तुरंत ठीक करना है.


ये भी पढ़ें: टायर पंक्चर होने से पहले कर देता है अलर्ट, कमाल का है ये छोटा सा गैजेट, कीमत महज 300 रुपये


टू-व्हीलर और कॉमर्शियल व्हीकल भी होंगे चार्ज


EzUrja में स्लो और फास्ट दोनों चार्जिंग सिस्टम मिलता है. जिसकी मदद से टू-व्हीलर और कॉमर्शियल व्हीकल को भी चार्ज किया जा सकता है. यह छोटे शहरों और हाईवे में चलने वाले व्हीकल को चार्ज करेगा. कंपनी का कहना है कि वह लीथियम-आयन मैंगनीज फॉस्फेट बैटरी का एक साथ इस्तेमाल से बिजनेस करने में फायदा मिलेगा. जबकि दूसरे तरह की बैटरी में ऐसा कुछ नहीं होता.


LIVE TV