Maruti First 800 Car: बस 47,500 रुपये थी Maruti की पहली कार की कीमत, 39 साल बाद भी चमचमाती हालत में
First Maruti 800 Car price: मारुति 800 कंपनी की भारत में पहली गाड़ी थी. मारुति ने ठीक 39 साल पहले 1983 में इसे लॉन्च किया था. यह कार भले ही सड़कों पर नजर नहीं आती है लेकिन एक समय था, जब इसने भारतीय कार बाजार धूम मचा रखी थी.
First Maruti 800 Restored: मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता और विक्रेता कंपनी है. कंपनी की गाड़ियों को जमकर खरीदा जाता है. ऑल्टो 800 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है, जो कंपनी की मारुति 800 (Maruti-800) की याद दिलाती है. मारुति 800 कंपनी की भारत में पहली गाड़ी थी. मारुति ने ठीक 39 साल पहले 1983 में इसे लॉन्च किया था. यह कार भले ही सड़कों पर नजर नहीं आती है लेकिन एक समय था, जब इसने भारतीय कार बाजार धूम मचा रखी थी. खास बात है कि यह गाड़ी अभी भी चमचमाती हालत में आपको दिख जाएगी.
जब कंपनी ने अपन पहली मारुति-800 को लॉन्च किया था, तब उसकी कीमत मात्र 47,500 रुपये (Maruti-800 Price) रखी गई थी. हालांकि साल 1983 में यह रकम भी काफी ज्यादा होती थी. मारुति 800 की पहली यूनिट हरियाणा में मारुति उद्योग लिमिटेड (जो बदलकर मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड हो गया) में बनाई गई थी. इस कार ने दशकों तक ग्राहकों के दिलों पर राज किया, हालांकि कंपनी ने 2010 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. इसकी जगह मारुति ऑल्टो को लाया गया था.
हरपाल सिंह ने खरीदी थी पहली मारुति 800
मारुति सुजुकी की पहली 800 कार को नई दिल्ली के हरपाल सिंह (Harpal Singh) ने खरीदा था. इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर DIA 6479 था. देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें अपने हाथों से कार की चाबी सौंपी थीं. हरपाल सिंह ने भी कार को जीवन भर अपने साथ रखा. 2010 में उनका निधन हो गया. इसके बाद गाड़ी खराब हालत में पहुंच गई.
अभी भी चमचमाती हालत में
इस गाड़ी के बॉडी पार्ट्स गलने लगे थे. साथ ही इसकी कुछ तस्वीरें भी सोशळ मीडिया पर वायरल हुईं. जिसके बाद कंपनी ने कार को रिस्टोर करने का फैसला किया. गाड़ी में सभी मूल स्पेयर पार्ट्स और इक्विपमेंट को फिर से लगाया गया. अब मारुति की इस पहली यूनिट को कंपनी के मुख्यालय में प्रदर्शन के लिए रखा गया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर