नए साल से महंगी होने जा रहीं इस पॉपुलर कंपनी की कारें! खरीदने के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत
Advertisement
trendingNow12525567

नए साल से महंगी होने जा रहीं इस पॉपुलर कंपनी की कारें! खरीदने के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

BMW Car Price Hike: मर्सिडीज-बेंज ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी, इन्फ्लेशन के दबाव और हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंस का हवाला देते हुए सभी मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. 

नए साल से महंगी होने जा रहीं इस पॉपुलर कंपनी की कारें! खरीदने के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत

BMW Car Price Hike: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारतीय यूनिट बीएमडब्ल्यू इंडिया जल्द ही अपने सभी मॉडल्स की कीमतें बढ़ाने जा रही है. आपको बता दें कि कार की कीमतों में ये बढ़ोत्तरी जनवरी 2025 से देखने को मिलेगी. जानकारी के अनुसार बीएमडब्लू की कारों की कीमत में पूरे 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जाएगी.

 नई दरें एक जनवरी, 2025 से लागू होंगी 

कंपनी की स्थानीय रूप से निर्मित कारों की रेंज में 2-सीरीज ग्रैन कूप, 3-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 5-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, 7-सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस, एक्स1, एक्स3, एक्स5, एक्स7 और एम340आई आदि मॉडल्स शामिल हैं जिनकी भारत में काफी ज्यादा डिमांड है. बीएमडब्ल्यू कम्प्लीट बिल्ट यूनिट्स (सीबीयू) के रूप में आई4, आई5, आई7, आई7 एम70, आईएक्स1, बीएमडब्ल्यू आईएक्स, जेड4 एम40आई, एम2 कूप जैसे मॉडल्स को भारत में बेचती है.

पिछले हफ्ते, मर्सिडीज-बेंज ने इनपुट कॉस्ट में बढ़ोत्तरी, इन्फ्लेशन के दबाव और हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंस का हवाला देते हुए एक जनवरी, 2025 से भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी. भारत में मर्सिडीज-बेंज कारों की कीमतें जीएलसी के लिए दो लाख रुपये से लेकर टॉप मर्सिडीज-मेबैक एस 680 लग्जरी लिमोसिन के लिए नौ लाख रुपये तक बढ़ जाएंगी. 

Trending news