नई दिल्ली: देश की सड़कों पर चलने वाली कारों में से ज्यादातर में कोई ऐसा सिस्टम नहीं दिया जाता. जिससे पता लगाया जा सके कि कार का टायर कब पंक्चर होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहरहाल, कुछ महंगी कारों में TPS (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) जरूर दिया जाता है जो टायर के एयर प्रेशर के बारे में ड्राइवर को बताता रहता है. इससे ड्राइवर कार के टायर में किसी भी तरह की दिक्कत आने से पहले ही अलर्ट हो जाता है. हालांकि, कम दाम की ज्यादातर कारों में अभी भी ये फीचर नहीं दिए जाते. ऐसे में अगर आप भी कार के टायर की दिक्कतों से परेशान हो जाते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं जो कार टायर के एयर प्रेशर के बारे में आपको पूरी जानकारी देता है.


गैजेट की कीमत महज 300 रुपये


टायर प्रेशर वॉल्व कैप मार्केट में TPS (टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम) का सस्ता और टिकाऊ ऑप्शन है. इसकी मदद से आप बिना किसी मेहनत के या फिर मैकेनिक के पास जाए बगैर ही कार टायर के प्रेशर के बारे में जान सकते हैं. ये गैजेट खुद ही एयर प्रेशर के बारे में आपको जानकारी देता है. ये गैजेट काफी टिकाऊ है. खास बात ये है कि आप इसे खुद ही असेंबल भी कर सकते हैं. ये आकर में काफी छोटा होता है और इसे असेंबल करने में महज एक मिनट या उससे भी काम का समय लगता है.और सबसे ख़ास बात ये है कि इस गैजेट की कीमत महज 300 रुपये है.


ये भी पढ़ें: हर 2 सेकेंड में 1 स्कूटर होता है तैयार, ऐसी है Ola की फैक्ट्री, 3 हजार से ज्यादा रोबोट करते हैं काम


4 के सेट में आता है, टायर प्रेशर वॉल्व कैप 


टायर प्रेशर वॉल्व कैप को टायर के वॉल्व पर आसानी से फिट किया जा सकता है. ये 4 के सेट में आता है और आप कार के चारों टायर्स में इसे असेंबल कर सकते हैं जिससे आपको चारों टायर्स के एयर प्रेशर के बारे में पता चलता रहे. इस टायर प्रेशर वॉल्व कैप में कलर इंडिकेटर होते हैं जो टायर के एयर प्रेशर के हिसाब से काम करते हैं. 


ये भी पढ़ें: मजदूरों, वर्कर्स के लिए सरकार की नई पहल, शुरू होगा e-Shram Portal, जानिए क्या होंगे इसके फायदे


कलर इंडिकेटर होते हैं टायर प्रेशर वॉल्व कैप में


ये इंडिकेटर लाल, हरे और पीले रंग के होते हैं. जब कार के टायर का एयर प्रेशर ठीक होता है तब इंडिकेटर हरे रंग का होता है, जब टायर का एयर प्रेशर थोड़ा कम होता है तो इंडिकेटर पीले रंग का होता है और जब ये इंडिकेटर लाल रंग का होता है तो इसका मतलब होता है कि टायर में हवा बेहद कम है और टायर कभी भी पंक्चर हो सकता है. ये गैजेट बेहद सस्ता और टिकाऊ है और आपकी कार के टायर को पंक्चर होने से बचा सकता है.


LIVE TV