Atiq Ahmad Car Collection: माफिया डॉन अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना शनिवार की रात 10 बजे की है. अतीक और अशरफ को प्रयागराज के अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. जब हमलावरों ने गोलियां चलाई तब मीडियाकर्मी दोनों से सवाल-जवाब कर रहे थे. अतीक अहमद के सर में एक गोली लगी. पुलिस बताती है कि हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लग्जरी कारों का शौक था
अतीक के बारे में कहा जाता है कि उसे लग्जरी गाड़ियों में सवारी करना और उन्हें अपने काफिले में शामिल करना पसंद था. अतीक के पास लैंड क्रूजर, मर्सिडीज जैसी कई एसयूवी कारें थी. इसके अलावा सबसे ज्यादा चर्जा उनकी हमर कार (Hummer Car) की होती थी. अतीक ने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कानपुर में इस कार की जमकर शो-बाजी की थी. सबसे खास इस कार का नंबर था. कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की आखिरी डिजिट 786 थी. 


इन गाड़ियों का भी मालिक था
दरअसल, अतीक के बारे में मशहूर था कि वह रॉबिनहुड इमेज का दिखावा करता था. यह भी कहा जाता है कि उसे अत्याधुनिक असलहों और लग्जरी गाड़ियों का जबरदस्त शौक था. देश में बिकने वाली महंगी लग्जरी गाड़ियां अक्सर अतीक के काफिले में देखी जाती थीं. कई बार वो इन बेशकीमती गाड़ियों की सवारी करता नजर आता था, तो कई बार ड्राइविंग सीट पर भी नजर आता था. 



खुद के नाम पर थी 5 कार
बाहुबली ने अधिकतर महंगी गाड़ी को अपने या परिवार के नाम नहीं खरीदा था. अतीक के नाम पर सिर्फ 5 कारें थीं. इनमें 1991 मॉडल की टोयोटा लैंड क्रूजर, 1990 मॉडल की मारुति जिप्सी, 1993 मॉडल की महिंद्रा जीप, 1993 मॉडल की पियाजियो जीप और 2012 मॉडल की पजेरो कार शामिल थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पिछले महीने ही उसकी कुछ लग्जरी कारों को जब्त किया था. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|