Pakistan Search In Google: हर साल के अंत में, गूगल (Google) अपने प्लेटफार्म पर होने वाली तमाम एक्टिविटीज का लेखा-जोखा जारी करता है. इस कड़ी में दिसंबर के सेकेंड वीक से गूगल का डाटा की बमबॉर्डिंग होने लगती है. इस सिलसिले में दुनिया के सबसे पॉपुलर सर्च इंजन प्लेटफार्म गूगल ने पाकिस्तान के लिए अपने0 'Google's Year in Search' का आंकड़ा जारी किया.
Trending Photos
'Google's Year in Search' : हर साल के अंत में, गूगल (Google) अपने प्लेटफार्म पर होने वाली तमाम एक्टिविटीज का लेखा-जोखा जारी करता है. इस कड़ी में 15 दिसंबर से गूगल का डाटा आने लगता है. इस कड़ी में दुनिया के सबसे पॉपुलर सर्च इंजन प्लेटफार्म ने 'Google's Year in Search' का आंकड़ा जारी किया. गूगल की इस रिपोर्ट से ये पता चलता है कि इस पूरे साल के दौरान किस देश के लोगों ने Google पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया?
पाकिस्तान के 'Google's Year in Search' में क्या निकला?
इस नतीजों में दुनिया के तमाम हॉट टॉपिक्स यानी जरूरी मुद्दों, समाचारों, खेल आयोजनों, मशहूर हस्तियों, फिल्मों और टीवी शो का लेखा जोखा समेत बहुत कुछ शामिल होता है. भारत की तरह, Google ने जब पाकिस्तान के लिए 'ईयर इन सर्च 2024' का आंकड़ा जारी किया, तो तमाम चौंकाने वाले खुलासे हुए. जिससे ये पता चला कि सालभर पाकिस्तानियों ने गूगल पर क्या-क्या सर्च किया? पाकिस्तान के लोगों ने 2024 में Google पर सबसे अधिक क्या खोजा? ये जानकर आप दंग रह जाएंगे. 2024 के दौरान भारत के बारे में तो गूगल पर भारतीयों ने भी इतना सर्च नहीं किया होगा, जितना पाकिस्तानियों ने ढूंढ लिया. पूरी लिस्ट देख लेंगे तो आपका दिमाग भन्ना जाएगा.
गूगल ने पाकिस्तान के सर्च को छह श्रेणियों में लिस्टेड किया. जिसमें क्रिकेट, फिल्म और सीरियल, क्या करें क्या न करें, खाना बनाने की रेसिपी, तकनीक और आम जनता के मुद्दों को कैटेगिराइज किया गया. गूगल की लिस्ट में अलग-अलग देशों में लोगों ने क्या-क्या सबसे ज्यादा सर्च किया, इसकी डिटेल दी जाती है. पाकिस्तान के सर्च रिजल्ट में how to सेक्शन बनाया गया. गूगल की लिस्ट के हिसाब से पाकिस्तानियों ने सबसे ज्यादा पोलिंग स्टेशन के बारे में सर्च किया. उसके बाद पाकिस्तानियों के दिलोदिमाग में सोते जागते बस भारत/इंडिया और भारतीयों का नाम और काम सर्च किया गया.
पाकिस्तान के लोगों द्वारा गूगल पर जिन शख्सियत के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया, उनमें पहले पायदान पर अब्बास अत्तार हैं. अब्बास ईरानी फोटोग्राफर थे, जो 1970 के दशक मेंअपनी फोटोग्राफी के लिए मशहूर हुए थे. इसके बाद पाकिस्तानियों ने एटेल अदनान, अरशद नदीम, सना जावेद के बारे में सर्च किया.
पाकिस्तान के गूगल में भारत का बोलबाला
Google के 2024 राउंड-अप पाकिस्तान में इन विषयों के अलावा संयोग से, भारत छाया रहा. पाकिस्तान के लिए Google के इस सालाना सर्च में भारत के बारे में या उससे संबंधित तमाम चीज़ें शामिल थीं. इनमें भारतीय नेताओं से लेकर भारतीय कारोबारी शामिल थे; वहीं सोनी, अमेज़ॅन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्मों पर मौजूद इंडियन शो और टी20 वर्ल्ड कप सीरीज में भारतीय टीम के क्रिकेट मैच को भी टॉप प्रॉयरिटी में सर्च किया गया.
पाकिस्तान में सबसे अधिक खोजे जाने वाले पांच खेलों में भारत के मैच थे. इनमें से एक था टी20 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला. इसके अलावा, अन्य सबसे ज्यादा सर्च किए गए मैचों में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम इंग्लैंड और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मैच की जानकारियां जुटाई गईं. ये सभी वो अहम मुकाबले थे जो भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे.
ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल, कीमत जानकर भूल जाएंगे गणित! दाम है- 5500000000 रुपये
'पाकिस्तान के लोगों की सूची' में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को भी खूब सर्च किया गया. फ़िल्में और नाटकों की बात करें तो 'मूवीज़ और ड्रामा' कैटिगिरी में अधिकांश भारतीय टीवी शो और चार बॉलीवुड फिल्में शामिल रहीं. शोज की बात करें तो : हीरामंडी, 12वीं फेल, मिर्ज़ापुर सीज़न 3, और बिग बॉस 17 को खूब पसंद किया गया.
चार बॉलीवुड फिल्मों का नाम आपको बता दें जिन्होंने पाकिस्तानियों के दिल में 2024 में जगह बनाईं मतलब गूगल सर्च में जगह बनाई, वो थीं: एनिमल, स्त्री 2, भूल भुलैया 3 और डंकी. इसके अलावा एक थाईलैंड की फिल्म पाकिस्तानियों की टॉप सर्च लिस्ट में रही. उसका नाम How To Make Millions Before Grandma Dies रहा, ये मूवी अप्रैल 2024 में आई थी, पाकिस्तानियों ने इसे खूब पसंद किया.
Google पर 2024 में भारत की खोज में 'कुछ भी पाकिस्तानी नहीं'
भारत के गूगल वाइंड-अप 2024 यानी भारत के 'Google's Year in Search' में पाकिस्तान से संबंधित कोई भी ट्रेंडिंग चीज सर्च में नहीं दिखी. इस साल, भारत के गूगल सर्च में खेलों को लेकर जबरदस्त उत्साह (IPL से Olympics तक) देखने को मिला. इंटरटेनमेंट वर्ल्ड में स्त्री-2 को पसंद किया गया. मीम्स भी दबाकर सर्च किए गए. भारतीयों ने दिवंगत रतन टाटा सर को अपनी गूगल सर्च में स्पेस देते हुए उन्हे श्रद्धांजलि दी और उनकी शिक्षाओं को याद किया. भारतीयों ने एथलीटों को भी खूब सराहा. हमने विनेश फोगट से लेकर हार्दिक पंड्या की हर खबर के लिए गूगल किया. भारत में घूमने-फिरने के शौकीनों यानी घुमक्कड़ों ने ट्रैवलबाजी सेगमेंट में अज़रबैजान के बारे में सर्च करते हुए नए डेस्टिनेशंस की खोज की.