Hassanal Bolkiah Cars: भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जो अंबानी, अडानी और टाटा नाम नहीं जानता होगा. लेकिन, जब सबसे बड़े कार कलेक्शन की बात आती है तो ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकिया का नाम सबसे पहले सामने आता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इनके पास दुनिया का सबसे बड़ा कार कलेक्शन है, जिसकी कीमत 5 अरब डॉलर (4000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) से भी अधिक है. उनके कलेक्शन में 7,000 से अधिक कारें हैं, जिनमें से कई रेयर कारें हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

600 रोल्स रॉयस और 300 फेरारी!


सुल्तान बोलकिया के कार कलेक्शन में कई रोल्स-रॉयस, बेंटले, मर्सिडीज-बेंज, फेरारी, लैम्बॉर्गिनी और पोर्श जैसे बड़े ब्रांडों की कारें शामिल हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सुल्तान हसनल बोलकिया के पास जो 7000 लग्जरी कारें हैं, उनमें से 600 रोल्स रॉयस और 300 फेरारी हैं. 


दिलचस्प बात यह है कि 1990 के दशक में बेची गई सभी रोल्स रॉयस कारों में से लगभग आधी कारें बोल्किया परिवार के पास थीं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि जब हसनल बोलकिया छोटे थे तह वह ब्रुनेई की राजधानी में देर रात तक फेरारी रेस करते थे.


शानदार लाइफस्टाइल


यूनाइटेड किंगडम से देश की आजादी के बाद हसनल बोलकिया 1984 से ब्रुनेई के सुल्तान और प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं. वह महारानी एलिजाबेथ 2 के बाद इतिहास में सबसे लंबे समय तक शासन करने वाले राजा भी हैं. वह शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं.


रिपोर्ट्स के अनुसार, सुल्तान का घर (इस्ताना नुरुल ईमान पैलेस) 1984 में बनाया गया था, जो 2 मिलियन स्क्वायर फीट एरिया में फैला दुनिया का सबसे बड़ा महल है. महल के गुंबद को 22 कैरेट सोने से सजाया गया है, जिसकी कीमत 2550 करोड़ रुपये है.


नोट- यह जानकारी अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर दी गई है.