शेख हसीना के लिए फिर बढ़ी मुसीबत, बांग्लादेश में 3 हजार से ज्यादा लोगों को गायब करने का लगा आरोप

ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में आयोजित एक इवेंट में आयोग के अध्यक्ष रियाटर जस्टिस मैनुल इस्लाम चौधरी ने मुहम्मद यूनुस को यह चांज रिपोर्ट सौंपी. आयोग के मुताबिक 1,676 लोगों के जबरन गायब होने की शिकायत मिली है, जिनमें से अबतक 758 मामलों की चांज हो चुकी है.    

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Dec 15, 2024, 07:29 AM IST
  • जांच आयोग ने पेश की अंतरिम रिपोर्ट
  • मुहम्मद यूनुस को सौंपी गई जांच रिपोर्ट
शेख हसीना के लिए फिर बढ़ी मुसीबत, बांग्लादेश में 3 हजार से ज्यादा लोगों को गायब करने का लगा आरोप

नई दिल्ली: भारत में रह रहीं बांग्लादेश की निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अब एक और मुसीबत आ खड़ी हुई है. मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने हसीना पर देश से 3,500 लोगों के गायब होने का आरोप लगाया है. जांच में भी यह बात साबित हो चुकी है. 

जांच आयोग ने पेश की रिपोर्ट 
बांग्लादेश में जांच आयोग ने जबरन गायब होने की घटनाओं पर अपनी अंतरिम रिपोर्ट पेश की है. इसमें शेख हसीना समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल बताया गया है. 'सच का खुलासा' नाम की इस रिपोर्ट में एक पैरामिलिट्री फोर्स रैपिड एक्शन बटालियन (RAB) को भंग करने की मांग भी की गई है. माना जा रहा है कि इसमें RAB का भी हाथ है. 

मुहम्मद यूनुस को सौंपी रिपोर्ट 
ढाका के स्टेट गेस्ट हाउस जमुना में आयोजित एक इवेंट में आयोग के अध्यक्ष रियाटर जस्टिस मैनुल इस्लाम चौधरी ने मुहम्मद यूनुस को यह चांज रिपोर्ट सौंपी. आयोग के मुताबिक 1,676 लोगों के जबरन गायब होने की शिकायत मिली है, जिनमें से अबतक 758 मामलों की चांज हो चुकी है. आयोग का अनुमान है कि गायब होने वाले मामलों की संख्या 3,500 से ज्यादा हो सकती है. 

मदद के लिए सामने आए यूनुस 
रिपोर्ट को लेकर मोहम्मद यूनुस ने आयोग के प्रयास की तारीफ की और कहा,' आप एक बेहद महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं. सरकार आपको जो भी मदद चाहिए, देने के लिए तैयार है.' यूनूस ने जांच में आयोग को पूरा समर्थन देने की बात कही. वहीं उन्होंने आयोग की ओर से पहचाने गए कुछ गुप्त हिरासत केंद्रों का दौरा करने की योजना बनाने की घोषणा भी की, ताकि पीड़ितों की मुसीबतों को आसानी से समझा जा सके. 

यह भी पढ़िएः Sonu Matka: मोटर मैकेनिक से गैंगस्टर तक... एनकाउंटर में मारा गया सोनू मटका कौन?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़