Hero Bike-Scooter Sales: दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भारत में सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी बनी हुई है. हीरो मोटोकॉर्प ने जनवरी 2023 में 3,56,690 यूनिट्स की बिक्री की है. इनमें से 3,49,437 यूनिट्स की घरेलू बिक्री हुई जबकि 7,253 यूनिट्स का निर्यात किया गया. पिछले महीने हीरो मोटोकॉर्प ने 23,052 स्कूटर और 3,33,638 मोटरसाइकिलें बेचीं हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, यहां गौर देने वाली बात यह है कि इसके मोटरसाइकिल और स्कूटर, दोनों की कुल बिक्री जनवरी 2023 में 3,56,690 इकाई रही है, जो जनवरी 2022 में बेची गई 3,80,476 यूनिट से 6.25 प्रतिशत कम है. लेकिन, कंपनी को उम्मीद है कि इस महीने के अंत में फैस्टिव और मैरिज सीजन में मांग बढ़ेगी. यह गिरावट कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री में देखी गई है क्योंकि स्कूटर की बिक्री तो 1.86 फीसदी बढ़ी है. 


कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री जनवरी 2022 में 3,57,845 यूनिट थी, जो पिछले महीने (जनवरी 2023) में 6.76 प्रतिशत घटकर 3,33,638 यूनिट रह गई. मोटरसाइकिल सेगमेंट में कंपनी स्प्लेंडर, पैशन, एचएफ डीलक्स जैसे बाइक्स बेचती है. वहीं, दूसरी ओर कंपनी के स्कूटर की बिक्री जनवरी 2023 में 1.86 प्रतिशत बढ़कर 23,052 यूनिट पर पहुंच गई, जो जनवरी 2022 में 22,631 यूनिट थी. यह डेस्टिनी, मेस्ट्रो, प्लेजर जैसे स्कूटर बेचती है.


HMSI की सालाना आधार पर बिक्री घटी


होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने जनवरी 2023 में 2,96,363 दोपहिया वाहनों (Scooter & Bike) बेचे हैं. बिक्री में सालाना आधार पर 16 प्रतिशत की गिरावट है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,78,143 यूनिट बेचीं जबकि 18,220 यूनिट का निर्यात किया. पिछले साल इसी अवधि (जनवरी 2022) में कंपी ने 3,54,209 यूनिट बेची थीं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं