Cheapest Bike: सिर्फ 20 हजार में घर लाएं देश की बेस्ट सेलिंग बाइक, खरीदने के लिए मची होड़
Best Selling Bike: हर महीने इसकी लाखों बाइक्स को खरीदा जाता है. कंपनी के पास मार्केट में ढेर सारे ऑप्शन हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री हीरो स्प्लेंडर मॉडल की होती है. मई महीने में इसकी 3.4 लाख यूनिट बिकी हैं.
Hero Splendor Second Hand: हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी है. हर महीने इसकी लाखों बाइक्स को खरीदा जाता है. कंपनी के पास मार्केट में ढेर सारे ऑप्शन हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री हीरो स्प्लेंडर मॉडल की होती है. हीरो स्प्लेंडर को गांव से लेकर शहर तक खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इसकी कीमत भी करीब ₹75000 से शुरू होती है. ऐसे में जो लोग कम बजट के चलते इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे हैं, उनके लिए सेकंड हैंड बाइक के भी ऑप्शन मौजूद है. यहां हम आपके लिए OLX वेबसाइट पर मौजूद कुछ हीरो स्प्लेंडर बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत करीब ₹20000 से शुरू होती है.
1. Hero Splendor Plus 2011 Model
पहली बाइक साल 2011 मॉडल वाली है और अब तक करीब 18,657 किमी. चली है. ऑनर ने इस बाइक के लिए 22 हजार रुपये की डिमांड की है. यह ब्लैक कलर का मॉडल है. बाइक की लोकेशन नंगलोई, दिल्ली है.
2. Hero Splendor Plus 2011 Model
दूसरी हीरो स्प्लेंडर भी साल 2011 वाली है, जो अभी तक 32 हजार किमी. चली है. इस बाइक के लिए 23 हजार रुपये मांगे गए हैं. ऑनर ने बाइक को मोडिफाई भी कराया हुआ है. इसके अलॉय व्हील से लेकर टेल लाइट्स तक, ब्लैक लुक दिया हुआ है. बाइक के सभी कागजात भी उपलब्ध हैं.
3. Hero Splendor Plus 2018 Model
अगर आप थोड़ा बजट बढ़ा सकते हैं, तो 2018 मॉडल वाली हीरो स्प्लेंडर प्लस को 45 हजार रुपये में ले सकते हैं. बाइक की लोकेशन रोहिनी, दिल्ली है. यह अभी तक सिर्फ 20 हजार किमी. चली है.
4. Hero Splendor Plus 2020 Model
इसी तरह एक और ऑप्शन 2020 मॉडल का है, जो अब तक करीब 22 हजार किमी. चली है. ऑनर ने इस बाइक के लिए 56 हजार रुपये की डिमांड की है. यह ब्लैक कलर का मॉडल है. बाइक की लोकेशन Budhela Village, Delhi है.