Honda Activa E Launching: जहां एक तरफ मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर समेत तमाम कंपनियां अच्छी खासी पॉपुलर हो गईं हैं वहीं इन सभी को चुनौती देने के लिए अब Honda ने भी कमर कस ली है और कंपनी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ गई है जिसमें जोरदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस का जोरदार कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम Honda Activa E रखा गया है. दरअसल कंपनी अपने Honda Activa स्कूटर की पॉपुलैरिटी को भुनाने की तैयारी में है  साथ ही साथ ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटर का भी एक्सपीरियंस देना चाहती है, और इसके लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया गया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डीटेल्स आ चुकी हैं सामने 


जानकारी के अनुसार एक्टिवा ई दो वेरिएंट में आ सकती है. इनमें से एंट्री-लेवल वेरिएंट में एक बेसिक टीएफटी डिस्प्ले होगा, जबकि हाई-एंड वेरिएंट में ग्राहकों को मल्टी-क्लर्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है. प्रीमियम वेरिएंट का डिस्प्ले बैटरी चार्ज, बची हुई बैटरी की रेंज, स्पीड और राइड मोड सहित जरूरी जानकारी देगा. इसके अलावा, यह टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसी खासियतों से लैस होगा. 


इतनी हो सकती है रेंज 


ऐसा माना जा रहा है कि परफॉर्मेंस के हिसाब से स्टैण्डर्ड मोड में फुल चार्जिंग के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 104 किलोमीटर की रेंज ऑफर करेगा. एक्टिवा ई में एक स्पोर्ट मोड भी शामिल होगा, जो कम रेंज की स्थिति में हाइटेज थ्रॉटल रिस्पॉन्स ऑफर करेगा. पावरट्रेन डिटेल्स की बात करें तो स्कूटर में बजाज चेतक और विडा वी1 जैसे कॉम्पिटीशंस की तरह स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर का दी जा सकती है. 


टीजर की बात करें तो डिजाइन की झलक नॉर्मल फीचर्स और एक अट्रैक्टिव एलईडी हेडलैंप की तरह इशारा करता है. कीमत को लेकर अभी कोई अनुमान लगाना सही नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी इसे मार्केट में मौजूद अपने कम्पीटीशन्स की कीमत के आसपास की कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है.