Honda Cars: भारतीय बाजार में होंडा इन दिनों अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है. होंडा का पोर्टफोलियो लगातार छोटा होता जा रहा है और गाड़ियों की बिक्री भी घटती जा रही है. होंडा पहले ही अपने कई मॉडल बंद कर चुकी है. Honda Civic, Honda CR-V, BR-V, Accord  जैसे कई गाड़ियों पहले ही बंद हो चुकी हैं और इस साल भी कुछ मॉडल बंद किए जा सकते हैं. इसी बीच कंपनी की बिक्री भी गिर रही है. होंडा कार्स इंडिया ने फरवरी 2023 में घरेलू बाजार में 6,086 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि फरवरी 2022 में घरेलू बाजार में 7,187 यूनिट की बिक्री की थी. यानी, इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15 प्रतिशत की गिरावट है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी 2023 में होंडा के निर्यात में भी गिरावट देखी गई है क्योंकि कार निर्माता ने फरवरी 2022 में 2,337 यूनिट का निर्यात किया था, जिसकी तुलना में पिछले महीने (फरवरी 2023) में 973 यूनिट का निर्यात किया है. इसके निर्यात में 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, होंडा कार्स इंडिया की ओर से कंपनी के प्रदर्शन पर कहा गया है कि उनका प्रदर्शन उनकी योजना के अनुसार ही रहा है. होंडा कार्स इंडिया के निदेशक (विपणन और बिक्री) युइची मुराता ने कहा, “2023 फरवरी के महीने में हमारा बिक्री प्रदर्शन हमारे मॉडलों के नए उत्सर्जन मानदंडों के निर्बाध संक्रमण (Seamless Transition) की दिशा में हमारी योजना के अनुसार रहा है." 


नई Honda City लॉन्च 
कंपनी ने होंडा सिटी फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है. नई सिटी के पेट्रोल-ओनली वेरिएंट्स की कीमत ₹11.49 लाख से ₹15.97 लाख तक है. जबकि, इसके हाईब्रिड मॉडल (City e:HEV फेसलिफ्ट) की कीमत ₹18.89 लाख से ₹20.39 लाख (एक्स-शोरूम) के है. इसके एक्सटीरियर को अपग्रेड किया है लेकिन इंटीरियर में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. नई होंडा सिटी में फीचर्स के लिहाज से सबसे बड़ा एडिशन ADAS के रूप में किया है. इसमें एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटोनोमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी फीचर्स दिए गए हैं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे