Honda Elevate का इंतजार खत्म, सिर्फ 21 हजार में कर लीजिए बुक, जानें डिलीवरी डेट
Honda Elevate: आप सिर्फ 21,000 रुपये देकर होंडा एलिवेट को बुक कर सकते हैं. इस मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशाक जैसी पॉपुलर गाड़ियों के साथ रहने वाला है.
Honda Elevate Booking: भारत में हुंडई क्रेटा ने फिलहाल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर कब्जा जमाया हुआ है. इस सेगमेंट में जल्द ही होंडा कार्स भी एंट्री करने जा रही है. होंडा भारत में अपनी एसयूवी एलिवेट को लाने जा रही है, जिसकी बुकिंग अब शुरू हो गई है. आप सिर्फ 21,000 रुपये देकर होंडा एलिवेट को बुक कर सकते हैं. इस मिडसाइज एसयूवी का मुकाबला भारत में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा हैरियर, स्कोडा कुशाक जैसी पॉपुलर गाड़ियों के साथ रहने वाला है. होंडा एलिवेट की कीमत का ऐलान सितंबर में किया जाएगा और तभी से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी. हालांकि इसके लुक और फीचर्स के बारे में जानकारी पहले ही मिल चुकी है.
ऐसा है डिजाइन
होंडा एलिवेट का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है. इस एसयूवी का व्हीलबेस 2,650 एमएम होने के साथ-साथ इसके बूट स्पेस की क्षमता 458 लीटर है. इस वाहन में डुअल टोन डायमंड कट 17 इंच अलॉय व्हील लगे हुए हैं जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं. इसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल, स्लिप हेडलैंप, फॉग लैंप के साथ डुअल LED टेललैंप, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, रूफ रेल्स, रियर स्पॉइलर, शार्क फिन एंटीना और सिंगल पेन सनरूफ जैसी एक्सटीरियर डिटेल्स मिलेंगी.
फीचर लोडेड एसयूवी है होंडा एलिवेट
होंडा एलिवेट एक फीचर लोडेड एसयूवी है. इसमें ब्राउन और ब्लैक रंग वाला इंटीरियर हैं. एसयूवी में 7 इंच का HD ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, फोल्डेबल सेकेंड रो सीट्स, रियर एसी वेंट, 6 एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ इमोबिलाइजर, एबीएसस, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट जैसे कई फीचर्स होते हैं. इसके साथ ही कैमरा बेस्ड सेंसिंग ADAS सूट भी है, जिसमें कई ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स शामिल हैं.
इंजन और पावर
होंडा एलिवेट के ट्रांसमिशन और पावर की बात करें तो इसमें 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 121 एचपी की मैक्सिमम पावर और 145.1 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क देता है. एसयूवी 6 स्पीड मैनुअल या 7 स्पीड सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ आती है. होंडा एलिवेट की कीमत 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है.