Honda Elevate Price: भारतीय बाजार में होंडा अपनी पहली मिड साइज एसयूवी Honda Elevate (होंडा एलिवेट) लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इसे 6 जून को पेश किया था और जल्द ही भारत में इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा. होंडा एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैराइडर जैसी कारों से होगा. ऑनलाइन रिपोर्टों से संकेत मिला है कि होंडा ने डीलरों के लिए एक बैठक आयोजित की जहां एसयूवी की कीमतों का खुलासा किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एलिवेट के बेस वेरिएंट की कीमत 11 लाख रुपये होने की उम्मीद है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

4 वेरिएंट में होगी लॉन्च
Team BHP के मुताबिक, कंपनी इस साल में त्योहारी सीजन में एलिवेट को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है. एलिवेट एसयूवी को 4 वेरिएंट में पेश किए जाने की संभावना है, जिसके बेस वेरिएंट की कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी. टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत हुंडई क्रेटा के टॉप-एंड NA पेट्रोल IVT वेरिएंट से मेल खाने की उम्मीद है. 


डिजाइन की बात करें तो इसमें बोल्ड और ब्लैक फ्रंट ग्रिल, ऑल-एलईडी हेडलैंप और फ्रंट बम्पर में एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं. होंडा एलिवेट का फ्रंट फेशिया बॉक्सी डिजाइन को बनाए रखता है. इसके साइड प्रोफाइल में व्हील आर्च और बॉडी क्लैडिंग मिलती है. इसके अलावा एसयूवी में 17 इंच के अलॉय व्हील, दरवाजे पर लगे रियरव्यू मिरर और सिल्वर रूफ रेल्स दिए गए हैं.


फीचर्स की बात करें तो इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में 7-इंच टीएफटी स्क्रीन, नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट , एक पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, एक लेन वॉच कैमरा, छह एयरबैग और लेवल -2 ADAS शामिल हैं.


इंजन और पावर
फिलहाल होंडा एलिवेट को सिंगल पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाएगा. इसमें 1.5-लीटर चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया जाएगा. यह इंजन 121 bhp का अधिकतम पावर आउटपुट और 145 Nm का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या सीवीटी का ऑप्शन मिलेगा. इसका बुकिंग अमाउंट 21 हजार रुपये है.