Jimny- Euro NCAP Crash Test: मारुति सुजुकी भारत में जल्द ही 5-डोर जिम्नी लॉन्च करने वाली है. इसे ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था और तभी से इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. इस समय मारुति सुजुकी जिम्नी को लेकर भारतीय ग्राहकों में काफी क्रेज देखा जा रहा है. लेकिन, अभी तक इसकी सेफ्टी रेटिंग के बारे में जानकारी नहीं है क्योंकि ग्लोबल एनसीएपी या किसी अन्य क्रैश टेस्ट करने वाली एजेंसी ने 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी का क्रैश टेस्ट नहीं किया है. हालांकि, यूरो एनसीएपी ने 3-डोर सुजुकी जिम्नी का क्रैश टेस्ट किया है, जो पहले से इंटरनेशनल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यूरो एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में जिम्नी को 3 स्टार रेटिंग दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jimny- Adult safety
जिम्नी थ्री-डोर ने फ्रंटल ऑफसेट टेस्ट में 8 में से 4.6 अंक हासिल किए हैं जबकि फ्रंटल फुल-विड्थ क्रैश टेस्ट (Frontal Full-Width Crash Test) में 8 में से 5.8 अंक हासिल किए है. इसमें पाया गया कि यात्री को पैर और सिर की अच्छी सुरक्षा मिली जबकि चालक को पैर की पर्याप्त सुरक्षा मिली. सिर को ठीक-ठाक मिली और छाती को कमजोर सुरक्षा मिली. ऐसे ही कई अन्य टेस्ट के साथ जिम्नी ने कुल 27.9 अंक हासिल किए.


Jimny- Child protection
जिम्नी ने बच्चों की सुरक्षा के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसने कुल 84 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जबकि एडल्ट प्रोटेक्शन में इसे 73 प्रतिशत अंक ही मिले हैं.


3-डोर जिम्नी का अपडेटेड वर्जन है 5-डोर जिम्नी
गौरतलब है कि भारत में लॉन्च की जाने वाली 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी एक तरीके से इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाली सुजुकी 3-डोर जिम्नी का लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन है. हालांकि, इसमें भारत के लिहाज से और 5-डोर लाइफ़स्टाइल एसयूवी बनाने के लिए लिहाज से कई बदलाव किए गए हैं. 


भारत में मारुति सुजुकी जिम्नी को 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा रहा है. इसमें सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे.


यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स