Challan: गलती से पार कर दी रेड लाइट तो ऐसे चेक करें चालान कटा या नहीं, सिर्फ एक मिनट लगेगा
Red Light Jump: मोटर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो चालान कट सकता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आपकी सोच यातायात नियमों का उल्लंघन करने की नहीं होती लेकिन गलती से आप उल्लंघन कर जाते हैं.
Red Light Jump Challan: मोटर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो चालान कट सकता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि आपकी सोच यातायात नियमों का उल्लंघन करने की नहीं होती लेकिन गलती से आप उल्लंघन कर जाते हैं. उदाहरण के तौर पर बात करें तो कभी-कभी लोग गलती से रेड लाइट पार कर जाते हैं और बाद में उनका ध्यान जाता है कि लाइट रेड हो रखी थी, ग्रीन नहीं. ऐसे स्थिति में अगर यह पता करना हो कि चालान कटा है या नहीं, तो उसका एक आसान सा तरीका है. हालांकि, यह तुरंत नहीं पता चलेगा. आप कुछ देर के बाद या फिर ऐसा होने के अलगे दिन ऑनलाइन चेक कर सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं.
ऐसे पता करें कि चालान कटा या नहीं?
-- https://echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
-- चेक चालान स्टेटस पर क्लिक करें.
-- यहां चालान नंबर, व्हीकल नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर (DL) का ऑप्शन मिलेगा.
-- व्हीकल नंबर का ऑप्शन चुनें और जरूरी जानकारी भरें.
-- यहां चेसिस नंबर या इंजन नंबर भी भरना होगा.
-- फिर ‘Get Detail’ पर क्लिक करें.
-- अगर चालान कटा होगा तो उसकी जानकारी स्क्रीन दिख जाएगी.
चालान कटा है तो ऑनलाइन कैसे भरें?
-- पहले ऊपर बताया गया पूरा प्रोसेस फॉलो करें.
-- चालान भुगतान का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें.
-- अपने संबंधित कार्ड की जानकारी भरें, जिससे पेमेंट करनी है.
-- कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, वह भरें और कंफर्म पेमेंट कर दें.
-- अब आपका चालान भरा जाएगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर